Karnataka: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने राज्य भर में सभी सरकारी कार्यालयों और मीटिंग्स में प्लास्टिक पानी की बोतलों के उपयोग पर सख्त प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है. इस आदेश के तहत अब सभी सरकारी कार्यक्रमों और दफ्तरों में पीने के लिए पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का ही इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और प्लास्टिक कचरे की समस्या पर नियंत्रण रखा जा सकेगा.
कठोरता से किया जाएगा लागू
मुख्यमंत्री ने अपने आदेश में कहा है कि इससे पहले भी ऐसे निर्देश दिए गए थे, लेकिन अब इस प्रतिबंध को कठोरता से लागू किया जाएगा. सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘राज्य भर के सभी सरकारी कार्यालयों और आधिकारिक बैठकों में पीने के पानी के लिए प्लास्टिक की बोतलों के बजाय पर्यावरण के अनुकूल सामग्रियों का उपयोग करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं. इस उपाय को सख्ती से लागू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाने चाहिए.’’ सभी विभागाध्यक्षों को आदेश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने विभागों में इस नियम का पालन सुनिश्चित करें तथा इसके लिए जरूरी निर्देश तुरंत जारी करें.
नंदिनी डेयरी प्रॉडक्ट पर भी दिया बयान
वहीं, सिद्धारमैया ने सरकारी कार्यालयों और कार्यक्रमों में नंदिनी डेयरी के प्रॉडक्ट को इस्तेमाल करने को कहा है. बता दें, नंदिनी डेयरी कर्नाटक मिल्क फेडरेशन की ओर से संचालित की जाती है और यह गौरव का प्रतीक माना जाता है. अब से सभी सरकारी कार्यक्रमों में नंदिनी डेयरी के उत्पाद, जैसे- चाय, कॉफी, दूध समेत अन्य चीजें ही प्रयोग किए जाएंगे. इस फैसले को लागू करने के पीछे सरकार की मंशा है कि पर्यावरण में प्रदूषण कम होगा और राज्य के उत्पादों को उचित स्थान और मजबूती मिलेगी. सरकार ने कहा कि सभी विभाग इस आदेश का प्रमुखता से पालन करें.
इसे भी पढ़ें:-मध्यप्रदेश का 70 वां स्थापना दिवस आज, सीएम मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दी बधाई