हजारीबाग सेंट्रल जेल से फरार हुए तीन कैदी, झारखंड-बिहार में पुलिस की छापेमारी तेज

Jharkhand: सेंट्रल जेल से तीन कैदियों के फरार होने के मामले ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. घटना के दो दिन बाद भी पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला है. फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. हजारीबाग के एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम यानी एसआईटी का गठन किया गया है. इस टीम में दो डीएसपी, दो इंस्पेक्टर सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल किए गए हैं.

कैसे हुई फरारी?

घटना देर रात करीब 1-2 बजे की है. कैदी शौचालय जाने के बहाने बाहर निकले और पहले से तैयार योजना के तहत बाथरूम की खिड़की से रॉड काटकर बाहर आए. इसके बाद गुमटी नंबर 4 और 5 के बीच दीवार फांदकर वे फरार हो गए.

जेल में पांच लेयर सुरक्षा, सीसीटीवी और सशस्त्र गार्ड्स के बावजूद यह वारदात हो जाना बड़े सवाल खड़े कर रहा है. जेल को “परिंदा भी पर नहीं मार सकता” कहा जाता था, लेकिन यह घटना सुरक्षा की कमजोर कड़ियों को उजागर कर रही है. हाल के महीनों में जेल सुरक्षा को और मजबूत किया गया था, फिर भी यह चूक हुई.

फरार कैदियों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फरार तीनों कैदियों की तलाश तेज कर दी गई है. फरार कैदियों की तस्वीर सभी जिलों के पुलिस के बीच वितरित की गई है. जिससे उनके मूवमेंट की जानकारी होते ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सके. इस पूरे मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच टीम (SIT) गठित की गई है. बिहार के कई जिलों के अलावा धनबाद, रांची और झारखंड के अन्य हिस्सों में लगातार दबिश दी जा रही है. पुलिस को शक है कि फरार कैदी अपने पुराने नेटवर्क की मदद से छिपे हुए हैं.

फरार कैदियों पर दर्ज है कई अपराधिक मुकदमे

फरार कैदियो में सबसे कुख्यात देवा भुईया का नाम शामिल है. देवा के खिलाफ धनबाद जिले के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं. जिनमें 2019 का गैंगरेप केस भी शामिल है. दूसरा फरार कैदी जीतेंद्र रवानी है. जिस पर भाटडीह ओपी में पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज था. अदालत ने उसे 22 साल की सजा सुनाई थी. तीसरा आरोपी राहुल रजवार है. जो 2024 में एक नाबालिग प्रेम प्रसंग के मामले में जेल गया था. बाद में पीड़िता ने उसे झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगाया. जिसके बाद अदालत ने उसे पॉक्सो एक्ट में उम्रकैद की सजा दी.

इसे भी पढ़ें:-सीबीएसई की 10वीं-12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए नई गाइडलाइंस जारी, जानें क्या बदला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *