भगवान की भक्ति कर, करें आत्म कल्याण: पंकज जी महाराज

Ghazipur: जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन्त पंकज जी महाराज इस समय गाजीपुर जिलान्तर्गत शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक-वैचारिक जनजागरण यात्रा के साथ सत्संग भ्रमण पर हैं। आज थाना बरेसर के ग्राम कन्धौरा में आयोजित सत्संग समारोह में अपने प्रवचन में सन्त जी ने कहा कि गृहस्थ आश्रम सबसे अच्छा आश्रम है। इसमें रहकर, मेहनत, ईमानदारी से अपनी जीविका कमायें। थोड़ा समय निकालकर भगवान की भक्ति करके अपना आत्म कल्याण करा लें। स्मरण रहे कि पैदा होने से पहले सबने भगवान के भजन का वादा किया था। लेकिन जब बड़े हुए तो सारा कौल करार भूल कर संसार और इसके सामान को इक्ट्ठा करने में लग गये। जब जाने का समय आया तो टकटकी लगा कर देखते हैं कि मौत की पीड़ा से कोई बचा ले।

हिंसा, अपराध, अशुद्ध खान-पान से नफरत के सिवा क्या मिला, पाप के भागीदार अलग से बन गये। इसलिये आप सभी से अनुरोध है कि हिंसा, अपराध का रास्ता छोड़कर शाकाहारी बनें। शाकाहारी हैं तो बहुत अच्छा इसका लाभ तो आपको समय देगा। हजारों गुनाहों की जननी शराब को त्यागें। आंखों में मां, बहन, बेटी की पहचान लायें। इससे समाज अच्छा चलेगा। अपने बनाये मंदिर को शुद्ध रखते हैं तो भगवान के बनाये मनुष्य मंदिर में मांस के लोथड़े और शराब के कतरे डालते हैं। इसकी बहुत बड़ी सजा मिलेगी। नर्कों का दृश्य, जब आप सुरत-शब्द योग की साधना करके दिव्य दृष्टि, तीसरा नेत्र खोलेंगे तो दिखाई पड़ेगा। इसी यातना से बचाने और आत्म कल्याण के लिये संत महात्मा अथक परिश्रम व दया करते हैं।

उन्होंने बताया कि मथुरा में आगरा-दिल्ली बाईपास पर बाबा जयगुरुदेव जी महाराज ने विश्व का अनूठा वरदानी मंदिर बनवाया है जहां बुराईयों को चढ़ाने पर मनोकामना पूरी होती है। यहां आगामी 3 से 5 मार्च तक जयगुरुदेव होली सत्संग मेला आयोजित होगा, पधारियेगा। शांन्ति व्यवस्था में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा। महाराज जी ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया तथा सबके सुखद जीवन की मंगल कामना किया।

इस अवसर पर प्रभाचन्द मास्टर, मनबोध यादव, घूरा यादव, बिसनू यादव, सुरेश गुप्ता, सहयोगी संगत गोरखपुर के जयराम यादव, रामदवन यादव, शंखधारी, भरत सिंह, रामनाथ, अर्जुन, जयराम पटेल, सन्तोष आदि मौजूद रहें। कार्यक्रम के बाद धर्म यात्रा अगले पड़ाव शेरपुर ढ़ोटारी ब्लाक बाराचंवर के लिये प्रस्थान कर गई। यहां कल (आज) दोपहर 12 बजे सत्संग आयोजित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *