Manoj Sinha in uri: भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर तहत पाकिस्तान पर किए गए हमले के दूसरे दिन भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात समेत कई शहरों पर हमले करने की कोशिश की है, लेकिन ही बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी है.
पाकिस्तान के सभी हमलों को भारत के S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम ने हवा में ही मार गिराया. इस दौरान पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट F-16 और JF-17 को भी गिरा दिया. इस बीच भारत ने पाकिस्तान को दो टूक चेतावनी दी है कि यदि पड़ोसी मुल्क अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो भारत हर वार का मुंहतोड़ जवाब देगा.
उरी दौरे पर एलजी मनोज सिन्हा
भारत पाकिस्तान के तनाव के बीच जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने उरी पहुंचे है, इस दौरान उन्होंने वहां के हालातों का जायजा लिया है. बता दें कि बीती रात पाकिस्तान ने यहां जमकर शेलिंग की थी. इसी बीच जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू दौरे पर है.
पाकिस्तानी गोलीबारी में एक महिला की मौत
बता दें कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास के गांवों में पाकिस्तानी सेना द्वारा रात में की गई गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए और संपत्ति को नुकसान पहुंचा. खबर के मुताबिक, उरी गांव में सड़क पर एक वाहन पर गोलाबारी होने से महिला की मौत हो गई, जिसकी पहचान नरगिस बेगम पत्नी बशीर खान के रूप में हुई है. एक अन्य महिला घायल हो गई, जिसका बारामूला जिले के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.