J&K: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर समाज कल्याण केंद्र द्वारा संचालित श्रवण बाधितों के लिए स्कूल के 45वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सशक्तिकरण और सम्मानजनक जीवन के लिए समावेशी पुनर्वास उपायों को लागू करने और शिक्षा व रोज़गार में समान अवसर सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.
एलजी मनोज सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने एक पोस्ट में कहा कि जम्मू-कश्मीर समाज कल्याण केंद्र द्वारा संचालित श्रवण बाधितों के लिए स्कूल के 45वें स्थापना दिवस पर संबोधित किया. मैंने उनके सशक्तिकरण और सम्मानजनक जीवन के लिए समावेशी पुनर्वास उपायों को लागू करने और शिक्षा व रोज़गार में समान अवसर सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला.
इसे भी पढें:- Weather: दिल्ली समेत उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी! कई जगहों पर बारिश का भी अलर्ट