युद्धविराम के बाद जम्मू कश्मीर में सुधरे हालात, वापस गांव लौट रहे लोग

Jammu News: जम्मू से लगे सीमावर्ती जिलों में गोलीबारी और एयर स्ट्राइक पर रोक लगने से स्थानीय लोगों को बड़ी राहत मिली है. श्रीनगर के लाल चौक पर दुकानें खुलने लगी है जिससे लोगों की चहल पहल फिर से दिखाई देने लगी हैं. इसका सीधा असर यह हुआ कि सीमावर्ती क्षेत्रों में​ फिर से जिंदगी पटरी पर लौटने की संभावना बढ़ गई है.अब इस शांति माहौल से स्थानीय लोगों को बहुत राहत मिली है.

अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे इलाकों में शांतिपूर्ण की स्थिति

सतर्कता के लिहाज से सोमवार को स्कूल और कॉलेजों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. इस बीच भारतीय सेना ने सोमवार (12 मई) को बताया कि जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा एवं अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय एवं पाकिस्तानी सेनाओं के बीच कोई संघर्ष नहीं देखा गया. सेना के अधिकारी ने कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर और अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगे अन्य इलाकों में रात काफी हद तक शांतिपूर्ण की स्थिति है.’’

भारतीय सेना ये ये भी कहा, ‘‘किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है. रविवार की रात हाल के दिनों में पहली शांतिपूर्ण रात रही.

कैंपों में रहने वाले लोग वापस लौट रहे गांव

सीजफायर के बाद बदले हालात को देखते हुए जम्मू के सीमावर्ती इलाकों से विस्थापित और कैम्पों में रह रहे लोग वापस प्रशासन ने वापस उनके गांव भेजने पर फैसला लिया है, लेकिन ऐसा तभी किया जाएगा जब  सोमवार को पाकिस्तान और भारत के बीच DGMO लेवल की बातचीत का सकारात्मक होगा. ऐसा होने पर पुलिस और प्रशासन की टीमें सीमा से सटे इलाकों का दौरा करेंगी. गांवों को पहले सैनिटाइज किया जाएगा. अगर गांव में कोई लाइव बम मिला तो उसे डिफ्यूज कर दिया जाएगा. उसके बाद ही लोगों को कैंप से गांवों  के लिए वापस भेजा जाएगा.

भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को किया पस्त

भारत ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में छह मई की रात को ‘आपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी ढांचों को नष्ट कर दिया था. उसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की, लेकिन उन्हें ऐसा करना महंगा पड़ा. ऐसा इसलिए कि भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक और उसके कई आतंकी लॉन्च पैड सहित सीमावर्ती पोस्टों को भी ध्वस्त कर दिया.

इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को जमीन, वायु और समुद्र में सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को रोकने के लिए सहमति बनने की घोषणा की थी. इसके बाद शनिवार रात को पाकिस्तानी सेना ने कुछ देर इस सहमति का उल्लंघन किया था.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में महंगी होगी बिजली, अब उपभोक्ताओं को 10 फीसदी अधिक का करना होगा भुगतान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *