Jammu : पाकिस्तान पहलगाम हमले के बाद नियंत्रण रेखा के पार से लगातार फायरिंग कर रहा है। इस दौरान हमारे सैनिक भी कड़ी तैयारी में है। बीती रात लगातार 9वें दिन उसने सीजफायर का उल्लंघन किया। हालांकि, उसे हर बार मुंह की खानी पड़ी। तभी भारतीय सेना ने तुरंत और उचित जवाब दिया।
अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पाकिस्तान का दुस्साहस
पहलगाम हमले के बाद भारत के सख्त कार्रवाइयों करने पर पाकिस्तान की बौखलाहट बढ़ती ही जा रही है। पाकिस्तान लगातार खुद अपने लिए परेशानी बढ़ा रहा है।
1 मई और 2 मई की रात को भी पाकिस्तान ने बिना उकसावे फायरिंग की, इस पर भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब दिया।
इससे पहले 30 अप्रैल और 1 मई की रात को पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, उड़ी और अखनूर के सामने नियंत्रण रेखा के पार से हमलेवारी गोलीबारी की थी।
पाकिस्तानी सेना ने 28-29 अप्रैल की रात में कुपवाड़ा और बारामुला जिलों के साथ-साथ अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार से बिना उकसावे के गोलीबारी की थी।
27-28 अप्रैल की रात को कुपवाड़ा और पुंछ जिलों के विपरीत क्षेत्रों से बिना उकसावे के गोलीबारी की गई थी।
26-27 अप्रैल की रात को तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के पास सीमा पार से पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग की थी।
कुछ दिन पहले 29-30 अप्रैल की रात को नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों पर भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया था। सेना ने यह भी बताया था कि पाकिस्तान की ओर से किया जा रहा संघर्षविराम उल्लंघन अब सिर्फ एलओसी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा तक पहुंच गया है।
इसे भी पढ़ें :- Delhi: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट की मिली धमकी, जांच में जुटी पुलिस