HP: हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के कड़े तेवर जारी हैं औऱ लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य में भारी बारिश का ताजा अलर्ट जारी किया है. अलर्ट के मुताबिक, अगले दो दिन तक हिमाचल के कई हिस्सों में आंधी-तूफान, तेज हवाएं और हल्की से तेज बारिश की संभावना है.
हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कें बंद हो गई हैं और यातायात बुरी तरह प्रभावित है. बीते कल राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान केलांग में 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे अधिक अधिकतम तापमान बिलासपुर में 33.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है.
हिमाचल के इन इलाकों में बारिश
हिमाचल की राजधानी शिमला में बीते 24 घंटे से लगातार बरसात जारी है. यह हाल अगले कुछ दिन तक बना रह सकता है. वहीं, कांगड़ा, उना, सिरमौर आदि जिलो में भी 12 अगस्त तक भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
बता दें कि मंडी जिला के औट थाना क्षेत्र के तहत आने वाला पनारसा गांव के दो नालों में आई भयंकर बाढ़ के कारण पूरा क्षेत्र पानी से लबालब हो गया है. राहत की खबर है कि अभी तक किसी भी तरह के बड़े नुकसान की कोई जानकारी नहीं है, लेकिन क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण लोग सहम गए हैं.
मंडी में कुदरत की तबाही जारी
हिमाचल प्रदेश के लिए मानसून सीजन इस बार आफत बनकर आया है. मानसून की शुरुआत से भारी बारिश और फ्लैश फ्लड की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. एक बार फिर से मंडी जिले के पनारसा गांव के चुभलू और राहड़ी नाले में अचानक से भंयकर बाढ़ आ गई.
ऐसे में परानसा की पहाड़ियों पर फ्लैश फ्लड की आशंका जताई जा रही है. वहीं, मंडी पंडोह मार्ग में भारी बारिश के कारण फिर 9 मील सड़क पर भारी मलबा आ गया, जिसकी वजह से गाड़ी मलबे में फंस गई. काफी देर बाद गाड़ी को मलबे से बाहर निकाला गया. वाहन चालक की सहायता कर गाड़ी को मलबे से बाहर सुरक्षित निकलवाया गया. फिलहाल, सभी सुरक्षित हैं.
बरतें सावधानी
आने वाले दिनों में मौसम खराब होने की स्थिति में आम पब्लिक और टूरिस्ट बाहरी गतिविधियों को सीमित करें और खुद को सुरक्षित स्थान पर रखें. घर के अंदर रहें. वहीं नदी नालों किनारे बिल्कुल न जाएं. राज्य सरकार द्वारा जारी की गई सारी गाइडलाइन का पालन करें. वेदर फोरकास्ट देख कर ही सफर प्लान करें. हर सड़क जिस पर आप सफर करने वाले हों, वहां स्थानीय प्रशासन या पुलिस से रोड कंडीशंस की जानकारी ले लें . फिर सुरक्षित तरीके से सफर करें.
इसे भी पढ़ें:-उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अब तक दाखिल सभी नामांकन खारिज, जानिए वजह