भूपेंद्र पटेल सरकार को मिले 19 नए मंत्री, हर्ष सांघवी बने डिप्टी सीएम

Gujarat Cabinet: बीजेपी ने बिहार चुनावों के बीच गुजरात में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की अगुवाई वाले मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है। शुक्रवार को गांधीनगर के महात्मा मंदिर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कुल 10 पुराने मंत्रियों की छुट्‌टी करते हुए कुल 19 नए मंत्रियों का समावेश किया गया। नए मंत्रिमंडल में महिलाओं का प्रतिनिधितत्व भी बढ़ाया गया है। इस दौरान हर्ष सांघवी ने गुजरात के नए डिप्टी सीएम के पद की शपथ ली. वहीं जितेंद्र वाघानी और अर्जुन मोढवाडिया ने गांधीनगर में गुजरात कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली.

नए मंत्रिमंडल में दिखा जातिगत समीकरण

मुख्यमंत्री समेत आठ पाटीदार मंत्रियों को जगह मिली है, आठ ओबीसी विधायकों, चार आदिवासी नेताओं, तीन अनुसूचित जाति विधायकों, एक अनाविल ब्राह्मण कनुभाई को जगह मिली है. जैन समुदाय से हर्ष संघवी को जगह मिली है. क्षत्रिय समुदाय से रीवाबा जडेजा को जगह मिली है. हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और दो आंदोलनकारियों को जगह नहीं मिली है.

नए मंत्रिमंडल से इन्हें बाहर रखा

गुजरात के नए मंत्रिमंडल से राघवजी पटेल, बलवंतसिंह राजपूत, कुबेरभाई डिंडोर, मुलुभाई बेरा, भानुबेन बाबरिया, जगदीश विश्वकर्मा, मुकेश पटेल, भीखूसिंह परमार, कुंवरजीभाई हलपति, बच्चू खाबर को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया.

गुजरात सरकार के नए मंत्री

अर्जुन मोढवाडिया, पोरबंदर
रिवाबा जाडेजा, जामनगर
ईश्वरसिंह पटेल , अंकलेश्वर
जीतू भाई वाघाणी, भावनगर पश्चिम
नरेशभाई मगनभाई पटेल, गणदेवी
पीसी बरंडा,धोलका
कांतिलाल अमृतिया, मोरबी
कौशिक वेकरिया, अमरेली
रमेशभाई कटारा,फतेपुरा
जयराम गामित, नजर
दर्शना एम वाघेला, आसारवा
प्रद्युमन वाजा, कोडीनार
मनीषा वकील, वडोदरा शहर
प्रवीण माली, डीसा
संजयसिंह महीडा, महुधा
रमण सोलंकी, बोरसद
कमलेशभाई पटेल, पेटलाद
त्रिकम बीजल चांगा, अंजार
स्वरूपजी ठाकोर, वाव

इसे भी पढ़ें:-नीतीश कुमार से मिले अमित शाह, जेडीयू-बीजेपी के नेता भी रहे मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *