Gujarat: दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल के बेटे फैजल पटेल ने पीएम मोदी की जमकर सराहना की. फैसल पटेल के इस तरह से खुलकर निशाना साधने और भाजपा नेतृत्व की तारीफ करने से इस बात के कयास शुरू हो गए हैं कि फैसल पटेल आने वाले दिनों में पाला भी बदल सकते हैं. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका कांग्रेस से कोई मनमुटाव नहीं है और वह पार्टी का हिस्सा बने हुए हैं, बस सार्वजनिक जीवन से अस्थायी रूप से दूर हैं.
हमारे देश का नेतृत्व अच्छा काम कर रहा’
फैसल पटेल ने कहा कि ‘हमारा देश हमारे सुरक्षाबलों की वजह से सुरक्षित है. मुझे लगता है कि जो देश इस समय देश चला रहे हैं, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, डॉ. एस जयशंकर, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सुधांशु त्रिवेदी आदि शामिल हैं, वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारी अपनी समस्याएं हैं जैसे महंगाई, बेरोजगारी आदि, लेकिन ये लोग अच्छा काम कर रहे हैं.’
पीएम मोदी ने दिखाया शानदार नेतृत्व
ऑपरेशन सिंदूर के लिए केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि ‘सशस्त्र बलों ने बहुत अच्छा काम किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शानदार नेतृत्व क्षमता का परिचय दिया और हमें एक बड़े संकट से बाहर निकाला. यह बहुत बड़ी बात है. मुझे अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है. जयशंकर के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. पीएम मोदी जिस तरह से नौकरशाहों को चुनते हैं और फिर उन्हें नेता बनाते हैं और उन्हें मंत्रालयों में नियुक्त करते हैं, वह बहुत अच्छी बात है.’
पीएम मोदी समेत ये नेता कर रहे कड़ी मेहनत
पटेल ने कहा कि देश की सशस्त्र सेनाओं के कारण भारत सुरक्षित हाथों में है. उन्होंने कहा, ‘हमारा देश हमारे सशस्त्र बलों की वजह से सुरक्षित हाथों में है. मुझे लगता है कि इस समय देश को चलाने वाले नेता, नरेंद्र मोदी, डॉ. एस जयशंकर, अमित शाह, राजनाथ सिंह और सुधांशु त्रिवेदी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. हमारे सामने महंगाई, बेरोजगारी और अन्य समस्याएं हैं, लेकिन वे अच्छा काम कर रहे हैं.”
कई युवा नेता बीजेपी मे हुए शामिल
कांग्रेस से बीते 11 साल में तमाम युवा नेता निकलकर बीजेपी के साथ चले गए. ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद वगैरा तो बीजेपी में जाकर मंत्री बने. वहीं, गौरव वल्लभ को प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद का सदस्य बनाया गया. कांग्रेस की तेज-तर्रार प्रवक्ताओं में शामिल राधिका खेड़ा खुद के अपमान का आरोप लगाकर पार्टी से निकलीं और अब बीजेपी की प्रवक्ता हैं. कुल मिलाकर कांग्रेस को लगातार लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हार की वजह से अपने कई नेताओं का साथ खोना पड़ा है.
इसे भी पढ़ें:-सीएम मोहन यादव ने 12 वीं के मेधावी छात्रों को दी बड़ी सौगात, मिलेगा स्कूटी और लैपटॉप