प्रवास के लिए संघ प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत आज छत्तीसगढ़ प्रवास के लिए पहुंच गए हैं। संघ की सभी आनुषांगिक इकाईयां उसकी तैयारी में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है, मोहन भागवत मदकू द्वीप में धर्मांतरण, पर्यावरण सुरक्षा और ग्राम विकास पर स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे। धर्मांतरण के मुद्दे पर स्थानीय पदाधिकारियों से रिपोर्ट लेंगे। उनकी भोजन व्यवस्था के लिए भाटापारा से विशेष रसोइयों को बुलाया गया है। बताया जा रहा है, भोजन में विशेष रूप से जिमिकांदा की सब्जी पकाई जाएगी। मुंगेली जिला संघचालक अशोक तिवारी ने बताया कि सर संघचालक का आगमन सामाजिक समरसता का कार्यक्रम है। सभी समाज प्रमुखों और संघ के अनुशांगिक संगठनों को आमंत्रित किया गया है। मदकू द्वीप की सामाजिक महत्ता को बताने सभी समाज प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है। उन्होंने बताया कि मदकू द्वीप में आज सामूहिक भोज, निमित्त घोष वादन और सर संघचालक का उद्बोधन जैसे तीन कार्यक्रम होंगे। शिवनाथ नदी में द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। संघ के पदाधिकारी वाट्सअप पर संदेश लिखकर स्वयंसेवकों को आमंत्रित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *