Naxal encounter: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर

Chhattisgarh Naxal encounter: तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर बड़ा नक्सल विरोधी ऑपरेशन चलाया जा रहा है. दरअसल, पुजारी कांकेर के कर्रीगुटा जंगलों में छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक सहयोग से तेलंगाना के सुरक्षा बलों के नेतृत्व में एक नक्सल विरोधी अभियान के दौरान तीन नक्सलियों को ढेर किया गया. वहीं, मौके से नक्सलियों के शव और एके 47, एलएमजी समेत भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये हैं. हालांकि इससे पहले भी सुरक्षाबलों को नक्‍सल अभियान में बड़ी कामयाबी मिली है.  

Naxal encounter: मुठभेड़ में तीन नक्सली ढेर

बता दें कि तेलंगाना की सीमा से लगे घने जंगल में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये. वहीं, इस मामले में यहां एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है. उन्‍होंने बताया कि इस सप्ताह की शुरुआत में  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन महिलाओं समेत कम से कम 13 नक्सली मारे गए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस तलाशी अभियान में नक्‍सलियों के मरने की संख्‍या और भी बढ़ सकती है.

इसे भी पढ़े:-Bengal: ईडी के बाद अब एनआईए टीम पर हमला, दो अधिकारी घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *