पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प, अमेरा कोल खदान विस्तार को लेकर तनाव का माहौल

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में ग्रामीणों और पुलिसवालों के बीच हिंसक झड़प की खबर है. इस झड़प में कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आंसू गैस के गोले दागे. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पत्थर भी चले. घटना से पूरे क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. हालात को देखते हुए इलाके में एक्सट्रा फोर्स की तैनाती की जा रही है.

खदान के विस्तार से नाराज ग्रामीण

ग्रामवासियों का आरोप है कि खदान विस्तारीकरण से ग्रामीणों की जमीन, पर्यावरण और आजीविका पर प्रतिकूल असर पड़ेगा. स्थानीय लोग लगातार इसका विरोध कर रहे थे. जिसके बाद स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों पर जमकर पथराव किया. पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. ग्रामीणों के हमले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी,थाना प्रभारी सहित दो दर्जन पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है.

खदान क्षेत्र में तनाव का माहौल

वहां पहले से विरोध जताने ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद थी. बातचीत के दौरान माहौल बिगड़ता गया और देखते ही देखते झूमाझटकी की स्थिति बन गई. स्थिति पर काबू पाने के प्रयास में भागदौड़ के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आईं और पथराव भी हुआ. हंगामे में दोनों पक्षों के कुछ लोगों को चोटें लगने की सूचना है. हालांकि प्रशासन द्वारा किसी गंभीर चोट की पुष्टि नहीं की गई है. झड़प के बाद पूरे खदान क्षेत्र में तनाव का माहौल फैल गया.

विवाद को देखते हुए पहुंचे आलाधिकारी

घटना की जानकारी मिलते ही जिला मुख्यालय से अपर कलेक्टर सुनील नायक, विभिन्न विभागों के अधिकारी और पुलिस-प्रशासन के अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों से बातचीत की कोशिश की तथा क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. खदान क्षेत्र में अभी भी (Amera Mine Clash) तनाव की स्थिति बनी हुई है. प्रशासन दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है और विस्तारीकरण विवाद को लेकर आगे की कार्रवाई पर विचार कर रहा है.

इसे भी पढ़ें:-पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवक्ता की भर्ती शुरू, 513 पदों पर मौका, जानें पूरी डिटेल्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *