बिहार चुनाव को लेकर सीएम नीतीश कुमार की NDA के प्रमुख नेताओं के साथ होगी बैठक

Bihar news: बिहार चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी काफी तेज बढ़ती दिख रही है. तमाम सियासी दल के नेता तैयारी में जुटे हुए हैं. बैठकों का दौर जारी है. चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद एक्टिव नजर आ रहे हैं. सोमवार को जदयू नेताओं के साथ उन्होंने संगठन की मजबूती को लेकर अहम् बैठक की थी. BJP के प्रमुख नेताओं के साथ सीएम नीतीश कुमार ने बैठक की. अब बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में नीतीश एनडीए के तमाम दलों के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक करेंगे.

बैठक 4:30 से शुरू होगी. बैठक में बिहार BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल डिप्टी CM सम्राट चौधरी जदयू लोजपा रामविलास हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नेता मौजूद रहेंगे. बिहार चुनाव की तैयारियों पर चर्चा होगी. रणनीति पर मंथन होगा. 225 सीट के टारगेट को कैसे हासिल किया जाए इस पर बातचीत होगी. महागठबंधन कि किस तरह घेराबंदी करनी है इसकी रणनीति बनाई जायेगी.

विकास सुशासन के मुद्दे पर चुनाव में जाना है. इस पर बातचीत होगी. बैठक में बोर्ड और निगम के पुनर्गठन को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सहयोगी दलों के साथ आपसी विचार विमर्श के बाद ही इस पर फैसला लिया जा सकता है. बैठक के जरिए एनडीए की एकजुटता का संदेश देने की कोशिश किया जाएगा.

दरअसल एनडीए की यही कोशिश है कि सहयोगी दलों में आपस में बेहतर तालमेल रहे. बिहार में अक्टूबर नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं. NDA का सीधा मुकाबला से महागठबंधन है. नीतीश के नेतृत्व में NDA को चुनाव लड़ना है.

इसे भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बोले अरविंद केजरीवाल, ‘हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *