Bihar news : “ऑपरेशन सिंदूर” के जवाबी कार्रवाई के बाद पीएम मोदी पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी 30 मई को पटना और रोहतास में रहेंगे। इस दौरान पीएम पहले पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद रोहतास के बिक्रमगंज जाकर वहां पहले नवीनगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजक्ट समेत कई विकास परियोजनाओं की सौगात बिहारवासियों को देंगे। इसके बाद पीएम जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राजनीतिक पंडितों की मानें तो आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का यह दौरा काफी अहम होगा।
स्थानीय नेताओं ने दिए निर्देश
बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी के कार्यक्रम की तैयारी जोर-सोर सें चल रही है। इसे लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। इसी दौरान एक दिन पहले ही डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कार्यक्रम स्थल पर निरीक्षण किया और स्थानीय नेताओं को कई तरह के दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बताया कि, पीएम मोदी 30 मई को बिहार में कई योजनाओं की सौगात देंगे। साथ हीं औरंगाबाद के नवीनगर में 600 मेगावाट पावर प्रोजेक्ट का भी शिलान्यास करेंगे और कुल मिलाकर पीएम मोदी बिहार में हजारों करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देने वाले हैं।
सम्राट चौधरी ने किया निरीक्षण
हम आपको बता दें कि, भाजपा के पूर्व विधायक राजेश्वर राज सहित एनडीए समर्थकों ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया। हेलीपैड स्थल पर हीं समर्थकों की भारी भीड़ ने उनका फूल माला से स्वागत किया, इस दौरान दोनों सड़क मार्ग से स्थल निरीक्षण के लिए निकल पड़े। उन्होंने घोसियां पटेल कॉलेज पर अपनी सहमति जताई है, जिसको देखते हुए इसे अंतिम निर्णय माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें :- Operation sindoor: चीन और तुर्किये का साथ मिलने पर पाकिस्तान को गुमान, भारतीय सेनाओं ने मिनटों में दिया मिशन को अंजाम