Bihar Election: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार दौर पर रहेंगे, यहां वो चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे. दरअसल, गुरुवार को दानापुर में भाजपा के प्रत्याशी रामकृपाल यादव के नामांकन में शामिल होने आ रहे हैं. इसके बाद वह चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वो सहरसा जाएंगे. जहां भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक डॉ. आलोक रंजन के नामंकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां भी सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पटना और सहरसा में भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं, प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पूरे दानापुर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनाई गई है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.
चुनावी माहौल को मिलेगी मजबूती
बता दें कि सीएम योगी लगभग 11:00 बजे पटना पहुंचेंगे, जहां से वे सीधे दानापुर जाएंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर भाजपा के स्थानीय नेताओं का कहना है कि सीएम योगी का यह दौरा कार्यकर्ताओं में नया जोश भर देगा. भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि सीएम योगी का आगमन हमारे लिए गर्व की बात है. रामकृपाल यादव जैसे जमीनी नेता के समर्थन में उनका यहां आना चुनावी माहौल को और मजबूती देगा.