Bihar Assembly Election 2025: बिहार के 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरण में चुनाव होने है, जिसके लिए 6 नवंबर और 11 नवंबर को मतदान किए जाएंगे. ऐसे में बिहार में आज पहले चरण के चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा. आखिरी दिन सभी पार्टियां पूरी ताकत झोकेंगी. राज्य की 121 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को वोट डाले जाएंगे.
बिहार विधानसभा चुनावी प्रचार प्रसार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सभी पार्टियों के नेता आज धुआधार रैलियां और जनसभाएं करेंगे. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत बिहार NDA के महिला बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.
ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे बीजेपी नेता
बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी के अलावा कई बीजेपी के दिग्गज नेता भी चुनावी मैदान में उतरेंगे और रैलियां व जनसभाएं करेंगे. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह 3, जेपी नड्डा की 2 और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 4 रैलियां करेंगे. साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी बिहार चुनाव को लेकर चार जगहों पर चुनाव प्रचार में हिस्सा लेंगे.
इसे भी पढें:- अलीगढ़ पुलिस ने बंद की हिस्ट्रीशीटें, 158 बुजुर्ग अपराधियों को मिली राहत