Bihar: सहरसा में सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान हादसा, 4 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Bihar news: बिहार के सहरसा जिले के महिषी थाना क्षेत्र में एक निजी घर में नवनिर्मित शौचालय के सेप्टिक टैंक में दम घुटने से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलजे पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच शुरू की जा रही है।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, महिसरहो गांव निवासी कैलाश चौधरी के घर में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान सोमवार शाम करीब पांच बजे नवनिर्मित शौचालय टैंक में सटरिंग खोलने के लिए गृह स्वामी चौधरी राज मिस्त्री और मजदूर के साथ टैंक में घुसे। भीतर जाते ही दम घुटने से सभी लोग बेहोश हो गए।

बताया जाता है कि टैंक का दीवार तोड़कर किसी तरह सभी को बाहर निकला गया और अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि ए‍क की हालत गंभीर बनी हुई है जिसका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। इस हादसे में मृतकों की पहचान अशर्फी साह, सुशील कुमार, कैलाश चौधरी और शंभू के रूप में हुई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *