बिहार दौरे पर पहुंचे सीएम योगी, भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

Bihar: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिहार पहुंच गए है.  भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया. यहां से वह पटना में मंत्री नितिन नवीन और पूर्व सांसद रामकृपाल यादव के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद दानापुर में वह चुनावी सभा को संबोधित कर रहे है. यहां के कार्यक्रम के बाद वह सहरसा जाएंगे. वहां भाजपा प्रत्याशी व निवर्तमान विधायक डॉ. आलोक रंजन के नामंकन कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहां भी सीएम योगी जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पूरे दानापुर क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही है और ट्रैफिक नियंत्रण के लिए विशेष योजना बनाई गई है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो.

भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया करते हुए कहा कि, “उत्तर प्रदेश और बिहार का संबंध केवल एक संबंध नहीं है, एक साझी विरासत है. एक आत्मा का संबंध है, एक संस्कृति का संबंध है और एक संकल्प का भी संबंध है. यह संबंध उसी प्रकार से अटूट है जैसे भगवान राम और मां जानकी का संबंध अटूट है… डबल इंजन की सरकार बिहार में फिर से स्थापित हो और डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में बिहार की विकास गति तेजी से आगे बढ़ती दिखाई दे. जो कार्य पिछले 20 वर्षों में नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार ने कर दिखाया है, वह गति इसी प्रकार से बनी रहे, इसके लिए अपने बिहार के बहनों-भाइयों का आह्वान करने के लिए आज मैं यहां आया हूं.”

और कौन-कौन से नेता जाएंगे बिहार 

यूपी के सीएम और डिप्‍टी सीएम के अलावा कल बिहार में बीजेपी शासित राज्‍यों के कुछ और सीएम और डिप्‍टी सीएम भी कुछ उम्‍मीदवारों के नामांकन में नजर आने वाले हैं. इनमें त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्‍णु देव साय, आंध्र प्रदेश के डिप्‍टी सीएम पवन कल्‍याण कल राज्‍य में होंगे. इसके अलावा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल भी बिहार में ही रहेंगे. ये सभी नेता बिहार में प्रत्याशियों के नामांकन के दौरान मौजूद रहेंगे.

इसे भी पढ़ें:-हिमाचल में लाखों कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट, DA में हुआ इतना इजाफा, एरियर भी मिलेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *