Bihar: पीएम मोदी आज बिहार की महिलाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. महिला रोजगार योजना के तहत पीएम मोदी 75 लाख महिलाओं के बैंक अकाउंट में आज दस-दस हजार रुपये की पहली किस्त ट्रांसफर करेंगे. सुबह 11 बजे वर्चुअल माध्यम से पीएम मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम नीतीश कुमार भी इस कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़ेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर इस योजना को बड़ा गेम चेंजर माना जा रहा है, जबकि आरजेडी ने एनडीए सरकार की इस योजना को लेकर तंज कसा है.
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की कवायद
अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है और उन्हें स्वरोजगार तथा रोजगार के साधनों के माध्यम से सशक्त बनाना है. उन्होंने बताया कि यह योजना सार्वभौमिक प्रकृति की है, जिसके अंतर्गत राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वे अपनी पसंद का रोजगार आरंभ कर सकें.
2 लाख रुपये तक की होगी सरकारी मदद
अधिकारियों ने यह भी बताया कि आरंभिक चरण में 10,000 रुपये की राशि दी जाएगी और अगले चरण में 2 लाख रुपये तक की अतिरिक्त वित्तीय सहायता दिए जाने की संभावना है. इस सहायता का उपयोग लाभार्थी की पसंद के क्षेत्रों में किया जा सकेगा जिसमें कृषि, पशुपालन, हस्तशिल्प, सिलाई-बुनाई और अन्य लघु-स्तरीय उद्यम शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें:-मध्य प्रदेश के किसानों के लिए खुशखबरी, सोयाबीन पर मिलेगा भावांतर योजना का लाभ