AP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि 21वीं सदी 140 करोड़ भारतीयों की है और 2047 तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो जाएगा. आंध्र प्रदेश के कर्नूल में 13430 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘जैसा कि (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) चंद्रबाबू नायडू ने कहा है, 2047 में आजादी के शताब्दी वर्ष तक ‘विकसित भारत’ का सपना साकार हो जाएगा. मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 21वीं सदी भारत की होगी. 21वीं सदी 140 करोड़ भारतीयों की है.’ प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के विकास की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले 16 महीनों में राज्य में अभूतपूर्व प्रगति हुई है.
आंध्र प्रदेश को दी 13,430 करोड़ की सौगात
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान आंध्र प्रदेश में 13,430 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कुरनूल में आयोजित रैली में कहा कि आंध्र प्रदेश आत्मसम्मान और संस्कृति की भूमि है. प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, PM मोदी ने कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन पर ट्रांसमिशन सिस्टम स्ट्रेंथनिंग परियोजना की आधारशिला रखी. इसकी लागत लगभग 2,880 करोड़ रुपये है.
इन योजनाओं का किया शिलान्यास
पीएम मोदी ने कुरनूल के ओरवकल औद्योगिक क्षेत्र और कडप्पा के कोप्परथी इंडस्ट्रियल एरिया का शिलान्यास किया. इन पर कुल निवेश 4,920 करोड़ रुपये से अधिक होगा. इनसे लगभग 21,000 करोड़ रुपये के निवेश और एक लाख नौकरियों के सृजन की उम्मीद है. इससे राज्य के रायलसीमा क्षेत्र में औद्योगिक विकास और वैश्विक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा.
प्रधानमंत्री ने सब्बावरम से शीलानगर तक छह लेन के ग्रीनफील्ड हाईवे की भी आधारशिला रखी. इसकी लागत 960 करोड़ रुपये से अधिक है. यह परियोजना विशाखापत्तनम बंदरगाह शहर में ट्रैफिक जाम कम करने और व्यापार एवं रोजगार को बढ़ावा देने में सहायक होगी.
मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में मोदी ने की पूजा
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने नांदयाल जिले के श्रीशैलम में श्री भ्रामरांबा मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में पूजा-अर्चना की. BJP के सूत्रों ने बताया, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने पंचमुरलु (गाय के दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से बना पवित्र मिश्रण) से रुद्राभिषेक किया.’ इस दौरान मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद थे. यह मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में से एक है, जहां एक ही परिसर में ज्योतिर्लिंग और शक्तिपीठ दोनों हैं. मंदिर दर्शन के बाद मोदी श्री शिवाजी स्फूर्ति केंद्र गए. इस स्मारक परिसर में छत्रपति शिवाजी की ध्यान मुद्रा में प्रतिमा और 4 प्रतिष्ठित किलों प्रतापगढ़, राजगढ़, रायगढ़ और शिवनेरी के मॉडल हैं. यह केंद्र 1677 में शिवाजी की तीर्थयात्रा की स्मृति में बनाया गया है.
चंद्रबाबू नायडू की हिंदी ने जीता दिल
प्रधानमंत्री ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की हिंदी में की गई टिप्पणी की सराहना की. नायडू ने जनसभा में कहा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि बिहार में NDA की जीत होगी और मोदी की विजय यात्रा इसी तरह आगे बढ़ती रहेगी.’ मोदी ने ‘X’ पर लिखा, ‘बिहार में NDA की संभावनाओं के बारे में इतनी अच्छी हिंदी में बोलकर चंद्रबाबू नायडू ने न केवल बिहार भर के कई NDA कार्यकर्ताओं का दिल जीत लिया है, बल्कि ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के प्रति गहरी प्रतिबद्धता भी दिखाई है.’ मोदी ने आयकर छूट सीमा को 12 लाख रुपये करने और GST ढांचे में सुधार जैसे कदमों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘नागरिक-केंद्रित विकास’ उनकी सरकार की प्राथमिकता है.
इसे भी पढ़ें:-CM भूपेंद्र पटेल की नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण आज, कुछ नए चेहरों पर होगा फोकस