टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस में लगी आग, 2 AC कोच जलकर राख, शव मिलने से मचा हड़कंप

Andhra Pradesh: आंध्र प्रदेश के यलमंचिली में सोमवार तड़के टाटानगर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लग गई. घटना विशाखापट्टनम से करीब 66 किलोमीटर दूर हुई. ये आग इतनी भीषण थी कि डिब्बों की खिड़कियों और दरवाजों से लपटें निकल रही थीं और चारों ओर धुआं फैल गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.. प्रभावित दो कोचों में उस समय 82 और 76 यात्री मौजूद थे.

बी -1 कोच से एक शव बरामद

आग देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच लगी. आग की सूचना मिलते ही लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को तुरंत रोक दिया. इसके बाद रेलवे कर्मचारियों और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं ट्रेन के बी-1 कोच से एक शव बरामद किया गया है. जिसकी पहचान चंद्रशेखर सुंदरम के रूप में हुई है.अधिकारियों को आग लगने की सूचना सोमवार तड़के करीब 12:45 बजे मिली. 

B-1 AC कोच से उठने लगा धुआं

जानकारी के मुताबिक ट्रेन की पेंट्री कार के पास B-1 AC कोच में सबसे पहले आग देखी गई जो कि कुछ क्षणों में M-2 कोच में भी फैल गयी, चलती ट्रेन में इस भयावह आग लगने के समय प्रभावित डिब्बों में से एक में 82 यात्री थे और दूसरे कोच में 76 यात्री सवार थे. यात्रियों में से किसी ने B-1 कोच से धुंआ उठता हुआ देखा और चेन खींचकर ट्रेन को रुकवा दिया. जैसे ही स्थिति बिगड़ने लगी दो क्षतिग्रस्त कोचों को ट्रेन से अलग किया गया और बाकी ट्रेन को एर्नाकुलम की ओर रवाना कर दिया गया.

दो कोच जलकर राख 

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों कोच पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके हैं. सुरक्षा कारणों से प्रभावित कोचों को ट्रेन से अलग कर दिया गया है. वरिष्ठ रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. मौके पर हड़कंप की स्थिति है, राहत एवं बचाव कार्य जारी है. फिलहाल हादसे में हताहतों की सही संख्या और आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ा बदलाव, जानिए यूपी में क्‍या है 24k गोल्ड का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *