भारत-पाक तनाव के बीच BCCI ने लिया बड़ा फैसला, आईपीएल को किया स्थगित

New delhi. इंडियन प्रीमियर लीग को भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर स्थगित कर दिया गया है. शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को अनिश्चित काल के लिए स्थगित करने का फैसला लिया गया. पड़ोसी शहरों जम्मू और पठानकोट में हवाई हमले की चेतावनी के बाद धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार को होने वाले मैच को बीच में ही रद्द कर दिए जाने के बाद से चल रहे टूर्नामेंट के भविष्य पर अनिश्चितता के बादल मंडरा रहे थे.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई से कहा, “यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश में युद्ध चल रहा है, तब क्रिकेट चल रहा है.” उन्होंने लीग को फिलहाल रोके जाने की पुष्टि की है. आईपीएल के इस सीजन का समापन 25 मई को कोलकाता में होना था. इस 58 मुकाबले के बाद 9 मई को स्थगित कर दिया गया.

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक पखवाड़े बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकी ढांचे पर मिसाइल हमले किए, जिसमें 26 लोग मारे गए थे. गुरुवार को हवाई हमले की चेतावनी और जम्मू में विस्फोट जैसी आवाजों की खबरों के बीच पंजाब के पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, होशियारपुर, मोहाली और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ सहित कई जिलों में ब्लैकआउट लागू कर दिया गया था।

इससे पहले दिन में पाकिस्तान सुपर लीग को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया था. पीटीआई बीएस एएच पीएम एमआरएम एएच पीएम पीएम. इससे पहले दिन में पाकिस्तान सुपर लीग को यूएई में स्थानांतरित कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान की हरकतों पर PM मोदी की नजर, रातभर लेते रहे हर एक्टिविटी की खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *