Ind vs Eng: भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट मैच में 500 विकेट लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज

IND vs ENG: भारत और इंग्‍लैंड के बीच आज राजकोट में तीसरे टेस्‍ट का दूसरा दिन है. इस टेस्‍ट मैंच में दिग्गज भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रिकार्ड बना दिया है. दरअसल, भारत इंग्‍लैड के दूसरे टेस्‍ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने इंग्‍लैंड के जैक क्रॉली को आऊट कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 500वां विकेट हासिल किया. खास बात तो यह है कि अश्विन टेस्‍ट मैच में पांच सौ विकेट लेने वाले दूसरे गेदबाज बन गए है.

IND vs ENG: 445 रनों पर सि‍मटी भारतीय टीम

बता दें कि भारत और इंग्‍लैंड के खिलाफ हो रहे तीसरे टेस्‍ट मैच में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी का फैसला किया. मेजबान टीम ने पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 86 ओवर में 326/5 का स्‍कोर बनाया था. वहीं, दूसरे दिन  445 रन पर ऑलआउट हो गई. वहीं, इससे पहले इग्‍लैंड ने हैदराबाद टेस्‍ट 28 रन से जीता था. इसके बाद भारत ने विशाखापट्टनम टेस्‍ट 106 रन के अंतर से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी.

IND vs ENG: दोनों टीमों की प्‍लेइंग 11

भारत की प्‍लेइंग 11 – यशस्‍वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रूव जुरैल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद सिराज.

इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग 11 – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्‍टो, बेन स्‍टोक्‍स (कप्‍तान), बेन फोक्‍स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड और जेम्‍स एंडरसन.

इसे भी पढ़े:-UP News:  योगी सरकार का बड़ा फैसला, प्रदेश में छह माह तक हड़ताल पर पाबंदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *