इंग्‍लैंड के खिलाफ 37 रन बनाकर बाहर हुए ऋषभ पंत, ईशान किशन की हो सकती है एंट्री

Ind vs eng: मैनचेस्टर टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया को उस समय बड़ा झटका लगा, जब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की एक गेंद उनके जूते पर जाकर लगी, जिससे वो दर्द से कराह उठे. उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. अब खबर आ रही है कि उनके पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है और उन्हें 6 हफ्ते आराम की सलाह दी गई है. इससे टीम इंडिया की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं और उन्हें अब मैनचेस्टर टेस्ट मैच केवल 9 बल्लेबाजों के साथ मैदान में उतरना होगा. 

बल्लेबाज ऋषभ के दाहिने पैर में लगी चोट

पहली पारी में पंत 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब रिवर्स स्वीप के प्रयास में गेंद आकर उनके पैर पर लगी. भारतीय पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी. इसके बाद वह जमीन पर ही लेट गए और काफी दर्द में दिखे थे. फीजियो के आने पर भी वह दर्द से कराहते दिखे थे. फिर उन्हें उठाकर ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन वह चल नहीं सके. फिर उन्हें एंबुलेंस में ले जाया गया. पंत के दाहिने पैर से खून रिसता हुआ देखा गया, साथ ही शरीर के उस हिस्से में काफी सूजन भी थी.

छह सप्‍ताह के लिए मैदान से बाहर

पंत की चोट की बात करें तो उन्‍हें फ्रैक्‍चर हुआ है. बीसीसीआई के सोर्स ने बताया कि उनकी स्कैन रिपोर्ट में फ्रैक्चर आया है और वह करीब छह सप्‍ताह के लिए मैदान से बाहर हो गए हैं. पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की फुल लेंथ गेंद को रिवर्स स्वीप करने के चक्कर में पंत अपने पैर को चोटिल कर बैठे और गेंद सीधा उनके पैर में जा लगी. वह‍ 48 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 37 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.

ईशान किशन की हो सकती है एंट्री

पिछले दो सालों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को ऋषभ पंत की जगह पांचवें टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. ईशान किशन ने अभी तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 3 पारियों में उन्होंने एक अर्धशतक की मदद से 78 रन बनाए हैं. इस सीजन में ईशान किशन ने नॉटिंघमशर की ओर से काउंटी क्रिकेट खेली. उन्होंने दो मैचों में दो फिफ्टी ठोक दी. शायद इसी वजह से उनकी टीम इंडिया में वापसी हो रही है.

इसे भी पढ़ें:-‘नॉर्थ ब्लॉक’ खाली कर रहा गृह मंत्रालय, अब CCS-3 बिल्डिंग में होगा कार्यालय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *