Manipur: जस्टिस गीता मित्तल कमेटी ने मणिपुर हिंसा मामले में सौपी रिपोर्ट, SC ने तुषार मेहता से मांगा जवाब

justice gita mittal committee updates: सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार, मणिपुर हिंसा मामले में जस्टिस गीता मित्तल कमेटी ने अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप दी है, जिसपर अब सॉलिसिटर तुषार मेहता आगे की कार्रवाई करेंगे।  दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि मणिपुर हिंसा को लेकर जस्टिस गीता मित्तल (रिटार्यड)की कमेटी ने तीन रिपोर्ट सौंपी हैं। कोर्ट ने अब सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता को देखने और इन रिपोर्ट्स पर जवाब देने को कहा है।

गौरतलब है, मणिपुर हिंसा को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिकाएं दायर हुईं थी। इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट की तीन पूर्व महिला जजों की एक कमेटी बनाई थी। इस कमेटी को मणिपुर में राहत और पुनर्वास कार्यक्रमों की देखरेख करने की जिम्मेदारी दी गई थी। कमेटी का अध्यक्ष जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश गीता मित्तल को बनाया गया था। साथ ही इस कमेटी में जस्टिस (रिटायर्ड) पी जोशी और जस्टिस (रिटायर्ड) आशा मेनन को भी शामिल किया गया था।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *