लंबा बुखार हो सकता है टाइफाइड, इन लक्षणों से करें पहचान

Health tips: टाइफाइड बुखार, साल्मोनेला टाइफी की वजह से होने वाला एक बैक्टीरियल इंफेक्शन है. जो खराब खाने, पानी और गंदगी वाले क्षेत्रों में तेजी से फैलता है. हर साल लाखों लोग टाइफाइड की चपेट में आते हैं. टाइफाइड बुखार सामान्य तौर पर दूषित भोजन और पानी से फैलता है. इसमें बैक्टीरिया आंतों की वॉल पर अटैक करता है. और खून में फैल सकता है. टाइफाइड के लक्षण हल्के और गंभीर दोनों हो सकते हैं. 

टाइफाइड कैसे फैलता है?

साल्मोनेला एंटरिका सीरोटाइप टाइफी नामक बैक्टीरिया टाइफाइड बुखार का कारण बनता है. साल्मोनेला बैक्टीरिया के अन्य प्रकार पैराटाइफाइड बुखार नामक एक समान बीमारी का कारण बनते हैं. अगर आप किसी संक्रमित व्यक्ति से दूषित भोजन या पानी का सेवन करते हैं तो टाइफाइड हो सकता है. साफ सफाई का ख्याल नहीं रखते हैं तो टाइफाइड का खतरा बहुत बढ़ जाता है. किसी संक्रमित व्यक्ति के साथ पास या सीधा संपर्क में आने से भी हो सकता है.

टाइफाइड के प्रारंभिक लक्षण
  • बुखार जो कम तापमान से शुरू होकर दिन भर बढ़ता रहता है, संभवतः 104 डिग्री फारेनहाइट (40 डिग्री सेल्सियस) तक पहुंच जाता है.
  • ठंड लगना.
  • सिरदर्द.
  • कमजोरी और थकान.
  • मांसपेशियों में दर्द.
  • पेट दर्द.
  • दस्त या कब्ज.
  • खरोंच.
  • भूख न लगना
  • पसीना आना
बाद में बीमारी
  • पेट दर्द.
  • पेट बहुत सूजा हुआ है.
  • आंत के बैक्टीरिया के कारण होने वाला संक्रमण जो पूरे शरीर में फैल जाता है, उसे सेप्सिस कहा जाता है.
बहुत गंभीर मामलों में
  • भ्रमित हो जाना
  • अपने आस-पास की किसी भी चीज़ पर ध्यान न दे पाना.
  • अपने आस-पास की दुनिया पर प्रतिक्रिया करने में सक्षम नहीं होना.

इसे भी पढ़ें:-औद्योगिक हब बनेगा गोरखपुर, सीएम योगी ने 2,251 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *