Father’s Day Wishes: दुनियाभर में प्रत्येक वर्ष जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स-डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है। आज का दिन दुनिया के हर पिता के लिए समर्पित होता है। एक बच्चे के लिए उसकी मां जितनी प्रिय होती है, ठीक उसी तरह एक पिता भी अपने बच्चे के बेहद करीब होते हैं। कहा जाता है कि पिता एक वटवृक्ष की तरह होता है, जिस पर परिवार की सारी जिम्मेदारी होती है।
ऐसे में अपने पापा के साथ पूरा दिन सेलिब्रेट करने और उनके साथ भरपूर एंजॉय करने के लिए फादर्स डे एक बेहतरीन मौका है। अगर आप अपने पापा के साथ रहते हैं तो घर पर ही उनके लिए इस दिन को खास बनाकर सेलिब्रेट कर सकते हैं। यदि आप किसी दूसरे शहर रहते हैं तो आप व्हॉट्सएप, फेसबुक के जरिए उन्हें फादर्स डे की शुभकामना संदेश भेज सकते हैं। पास नहीं तो क्या हुआ, दूर रहकर भी आप अपने पापा के लिए अच्छे तोहफे, ग्रीटिंग कार्ड आदि भेज सकते हैं। यदि आपको तलाश है फादर्स डे के लिए खास शुभकामना संदेश तो यहां डालें एक नजर…
भगवान ने मुझे एक प्यारे तोहफे से नवाजा है
 और वो अनमोल तोहफा कुछ और नहीं
 इस दुनिया में सबसे प्यारे मेरे पापा हैं.
मां ने दिया है जन्म मुझे तो
 ये दुनिया जानेगी मुझे जिससे
 वो पहचान मेरे पापा हैं,
 कभी कंधे पर बिठाकर मेला
 दिखता है पिता, तो कभी बनकर
 घोड़ा घुमाता है पिता.
जिस प्यार को कभी भूले न भुला सकूं
 वह प्यार है मेरे प्यारे पापा का,
 दिल में जिसके रहता हूं मैं
 वो सारा संसार हैं मेरे पापा.
पिता के बिना जिंदगी जैसे वीरान है
 सफर है तन्हा, राह सुनसान है,
 मेरी जमीं वही, मेरा आसमान भी वही
 खुदा भी वही, भगवान भी मेरा वही.
मेरा साहस, मेरा सम्मान हैं पिता
मेरी ताकत, मेरी पहचान हैं पिता।
लाखों की भीड़ में भी पहचान जाते हैं
 पापा कुछ भी कहे बिना ही सब जान जाते हैं.
हंसते और हंसाते हैं मेरे पापा
 हर खुशियां लाते हैं मेरे पापा,
 जब भी मैं रूठ जाती हूं तो
 झठ से मना लेते हैं मेरे पापा,
 मैं हूं अपने पापा की गुड़िया
 और मेरे सबसे प्यारे दोस्त हैं पापा.
पिता हैं ज़मीर
 पिता हैं जागीर
 जिनके पास भी ये हैं
 वह इंसान है सबसे अमीर.
मेरे अजीज हो आप
 मेरे सबसे अच्छे दोस्त हो आप,
 हर इच्छा पूरी करने वाले
 खुदा से बढ़कर हो पापा आप.
दुनिया में बहुत संघर्ष है, ये मैंने बड़े होकर जाना
जब बच्चा था, पापा ने हर मुश्किल में मेरा हाथ थामा।