Beauty & Skin: चेहरे की खूबसूरती सिर्फ उसके रंग-रूप से नहीं, बल्कि उसकी साफ-सुथरी और बेदाग स्किन से झलकती है. लेकिन जब चेहरे पर दाग-धब्बे उभरने लगते (Pimples kyo hote hain) हैं, तो न सिर्फ चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है, बल्कि कॉन्फिडेंस भी कहीं न कहीं कमजोर हो जाता है. बाजार में ऐसे कई महंगे प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो दावा करते हैं कि वे दाग-धब्बों को जड़ से मिटा देंगे. लेकिन अक्सर ये प्रोडक्ट्स न सिर्फ महंगे होते हैं, बल्कि इनके साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं. आइए औषधीय गुणों से भरपूर इस लेप को बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में जानते हैं.
चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के घरेलू नुस्खे
नीम और हल्दी का पेस्ट
नीम और हल्दी का मिश्रण चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए प्रभावी घरेलू उपाय है. नीम के एंटी-बैक्टीरियल गुण मुंहासे के दाग और संक्रमण को रोकते हैं, जबकि हल्दी त्वचा के पिगमेंटेशन को कम करती है. इस मिश्रण को चेहरे पर 15-20 मिनट के लिए लगाकर धो लें. यह उपाय पिगमेंटेशन और मुंहासे के दाग को हल्का करने में मदद करता है.
एलोवेरा का इस्तेमाल
एलोवेरा त्वचा को ठंडक पहुँचाता है और सूरज के दाग-धब्बे हटाने के लिए एक बेहतरीन उपाय है. इसमें प्राकृतिक एंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को फिर से जीवित करते हैं. आप एलोवेरा जेल को सीधे चेहरे पर लगाकर रातभर छोड़ सकते हैं. सुबह उठकर इसे धो लें.
शहद और नींबू का मिश्रण
शहद और नींबू का मिश्रण चेहरे के काले धब्बे और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है. शहद की नमी त्वचा को सूखा होने से बचाती है, जबकि नींबू में मौजूद विटामिन C त्वचा को निखारता है. इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें. यह उपाय चेहरे के दाग हटाने के लिए घरेलू नुस्खे के रूप में बहुत फायदेमंद है.
नारियल तेल का इस्तेमाल
नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं, जो मुंहासे के दाग और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद करते हैं. इसे रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं और सुबह धो लें. यह न सिर्फ चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के उपाय है, बल्कि त्वचा को भी नरम और कोमल बनाता है.
इसे भी पढ़ें:-मुम्बई के इस रेलवे स्टेशन का बदला नाम, केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी