WPL: आज होंगे दो मुकाबले

स्‍पोर्टस। विमेंस प्रीमियर लीग(WPL) का आगाज हो चुका है। शनिवार को पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स पर धमाकेदार जीत हासिल की। अब रविवार को इस लीग का पहला डबल हेडर खेला जाएगा। पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरा मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी। यह मुकाबला दिलचस्प होगा क्योंकि दोनों टीमें मजबूत हैं। आरसीबी के पास कई स्टार प्लेयर्स हैं तो दिल्ली की कप्तान ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग हैं जो पांच बार विश्व कप जीत चुकी हैं।

हालांकि, इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सामने आरसीबी की टीम का पलड़ा भारी है। लैनिंग की अगुआई में हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने महिला T-20 विश्व कप का खिताब भी जीता था। वहीं, आरसीबी की कप्तानी भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना के हाथों में है।

 मैच : दोपहर 3:30 बजे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, डेन वैन नीकर्क/हीथर नाइट, दिशा कासत, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, मेगन शुट्ट, प्रीति बोस/सहाना पवार, रेणुका ठाकुर, कोमल जंजाड़।

दिल्ली कैपिटल्स: शेफाली वर्मा, जसिया अख्तर, जेमिमा रॉड्रिग्स, मेग लैनिंग (कप्तान), मारिजाने कैप, एलिस कैप्सी/एल हैरिस, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), जेस जोनासेन, राधा यादव, शिखा पांडे, पूनम यादव।

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में रविवार को दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स और गुजरात जाएंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी। यूपी की कप्तानी एलिसा हीली कर रही हैं तो गुजरात की कप्तानी की जिम्मेदारी बेथ मूनी के कंधों पर है। दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की हैं। इस मैच में यूपी की टीम जीत की दावेदार नजर आ रही है। यूपी के पास विदेशी खिलाड़ियों में हीली के साथ सोफी एक्लेस्टोन, ताहिला मैक्ग्रा, ग्रैस हैरिस जैसी अच्छी खिलाड़ी हैं। उनके पास दीप्ति शर्मा भी हैं जो मैच का रुख बदल सकती हैं। वहीं, गुजरात की टीम सोफिया, एश्ले गार्डनर जबकि स्नेह राणा, हरलीन दोओल पर निर्भर रह सकती है।

मैचशाम 7:30 बजे

यूपी वॉरियर्स :-

एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, देविका वैद्य, दीप्ति शर्मा, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टोन, ताहिला मैक्ग्रा/शबनम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस/एल बेल, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी।

गुजरात जाएंट्स :-

किम गर्थ/बेथ मूनी (विकेटकीपर/कप्तान), दयालन हेमलता, एश्ले गार्डनर, हरलीन देओल, सोफिया डंकले/एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, तनुजा कंवर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *