4 मार्च से होगी महिला विश्व कप 2022 की शुरुआत…

स्पोर्ट्स। महिला विश्व कप 2022 की शुरुआत 4 मार्च से हो रही है। पहला मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। वहीं भारत का पहला मैच पाकिस्तान से होगा। इस बार सभी 8 टीमों के बीच 27 मैच खेले जाएंगे।

इसके बाद अंकतालिका में शुरुआती चार टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच होंगे और 3 अप्रैल को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। सभी मैच न्यूजीलैंड के 6 शहरों में खेले जाएंगे। दुनिया की 8 सबसे बेहतरीन टीमें बे ओवल, हैमिल्टन, क्राइस्टचर्च, वेलिंगटन, ऑकलैंड और डुनेडिन में कुल 31 मैच खेलेंगी।

जानकारी के मुताबिक भारत के सभी मैच दोपहर में शुरू होंगे, लेकिन भारतीय समय के अनुसार सुबह 6.30 मिनट पर आप सभी मैच हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे। भारतीय टीम पहली बार विश्व चैंपियन बनने के इरादे से टूर्नामेंट में उतरेगी।

इस बार महिला विश्व कप की ईनामी राशि बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई है। अब टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 1.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानि 10 करोड़ रुपये मिलेंगे। 2017 में यह राशि पांच करोड़ रुपये थी। वहीं इस बार विश्व कप में टीमें सिर्फ नौ खिलाड़ियों के साथ भी खेल सकेंगी।

इस वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है। 2017 में भारत को फाइनल तक पहुंचाने वाली टीम की स्टार खिलाड़ी इस बार भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं। हरमनप्रीत कौर से लेकर कप्तान मिताली राज और झूलन गोस्वामी जैसी अनुभवी खिलाड़ी टीम में मौजूद हैं।

वहीं शेफाली वर्मा और ऋचा घोष जैसी युवा खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं। विश्व कप से पहले भारत ने न्यूजीलैंड में छह मैच खेले हैं और खिलाड़ी वहां के हालातों के अभ्यस्त हो चुके हैं।

महिला विश्व कप के लिए भारतीय टीम:- मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झूलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।

महिला विश्वकप में भारत का शेड्यूल:-
छह मार्च: भारत बनाम पाकिस्तान, बे ओवल (सुबह 6.30 बजे)।
10 मार्च: भारत बनाम न्यूजीलैंड, हैमिल्टन (सुबह 6.30 बजे)।
12 मार्च: भारत बनाम वेस्टइंडीज, हैमिल्टन (सुबह 6.30 बजे)।
16 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड, बे ओवल (सुबह 6.30 बजे)।
19 मार्च: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, ऑकलैंड (सुबह 6.30 बजे)।
22 मार्च: भारत बनाम बांग्लादेश, हैमिल्टन (सुबह 6.30 बजे)।
28 मार्च: भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, क्राइस्टचर्च (सुबह 6.30 बजे)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *