अब क्‍या होगा! कल धरती से टकराएगा यह तूफान ?

नई दिल्ली। कोलकाता स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान ने संभावना जताते हुए बताया है कि सूरज से निकली जियोमैग्नेटिक तूफान गुरुवार को किसी भी वक्त धरती से टकरा सकता है।

कुछ समय के लिए इसकी वजह से सेलफोन नेटवर्क, सैटेलाइट टीवी और पावर ग्रिड बंद हो सकते हैं। ब्लैक आउट की भी संभावना बन सकती है। वहीं नासा द्वारा अध्ययन के अनुसार सूर्य की सतह पर बड़े पैमाने पर भारी विस्फोट होते हैं,

जिसके दौरान कुछ हिस्से बेहद चमकीले प्रकाश के साथ भारी मात्रा में ऊर्जा छोड़ते हैं, जिसे सन फ्लेयर कहा जाता है। जिसमें अंतरिक्ष में कई मिलियन मील प्रति घंटे की गति से एक अरब टन के बराबर चुंबकीय ऊर्जा निकलती है,

जिससे सूर्य की बाहरी सतह का कुछ हिस्सा खुल जाता है और इसी छिद्र से ऊर्जा निकलने लगती हैं और यह आग के गोले की तरह दिखते हैं। अगर यही ऊर्जा लगातार कई दिनों तक निकलती रहे, तो इससे बहुत छोटे न्यूक्लियर कण भी निकलने लगते हैं, जो ब्रह्मांड में फैल जाते हैं, जिसे जियोमैग्नेटिक तूफान कहा जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *