Vivo Y35 5G जल्द होगा लॉन्च

गैजेट्स। वीवो अपने नए स्मार्टफोन Vivo Y35 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। इस फोन को हाल ही में TENAA पर देखा गया था, पर इसमें फोन के नाम का खुलासा नहीं हुआ था। हालांकि, इसके कुछ स्पेसिफिकेशंस की जानकारी सामने आ गई थी। अब एक नई लीक सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि इस फोन का नाम Vivo Y35 5G है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन को जल्द लॉन्च करेगी।

कंपनी इस फोन को पहले चीन में पेश करेगी उसके बाद इसे अन्य बाजार में लॉन्च होगा। यह फोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स के साथ आएगा। यह पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Y35 का 5G वर्जन हो सकता है।

4 स्टोरेज ऑप्शन :-
टीना लिस्टिंग के मुताबिक कंपनी Vivo Y35 5G स्मार्टफोन 4 स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध हो सकता है। इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी दी जा सकती है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। वहीं, इस फोन का वजन 186 ग्राम हो सकता है।

एंड्रॉयड 12 पर करेगा काम :-
रिपोर्टस के अनुसार फोन में कंपनी 6.51 इंच का एचडी+ डिस्प्ले ऑफर करने वाली है। फोन 12जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा। फिलहाल फोन में ऑफर किए जाने वाले प्रोसेसर को लेकर कोई जानकारी नहीं आई है। यह फोन एंड्रॉयड 12 पर काम करेगा।

डुअल कैमरा सेटअप :-
कंपनी इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप देने वाली है। इसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल के सेकंडरी कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। वीवो का यह फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। फोन में कंपनी 5000mAh की बैटरी ऑफर कर सकती है। लिस्टिंग के अनुसार यह बैटरी 18 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *