आतंकवाद को जब तक कुचलेंगे नही तब तक… सीएम योगी बोले- आतंकवाद कुत्ते की पूंछ

UP : सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करते हुए जवाब दिया है। उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर के लखनऊ नोड पर ब्रह्मोस एयरोस्पेस इंटीग्रेशन एंड टेस्टिंग फैसिलिटी के उद्घाटन के शुभ अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि, आतंकवाद कुत्ते की पूंछ है जो कभी सीधी होने वाली नहीं, जो प्यार की भाषा मानने वाली नहीं। जो जैसा करेगा उसको उसी की भाषा में जवाब देने के लिए तैयार रहना होगा। इस दौरान भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए यह संदेश दिया है कि अब समय आ गया है आतंकवाद को कुचलने के लिए हम सबको पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस अभियान से जुड़ना होगा।

ऑपरेशन सिंदूर में दिखा ब्रह्मोस का पराक्रम 

सीएम ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए पीएम मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का अभिनंदन करते हुए प्रदेशवासियों की ओर से बधाई दी। उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल के बारे में बताया कि क्‍या है, इसके पराक्रम को आपने ऑपरेशन सिंदूर में देखा होगा और नहीं देखा तो कम से कम पाकिस्तान वालों से पूछ लेना चाहिए कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत क्या है और कहा कि आतंकवाद को जब तक हम पूरी तरह कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान होगा भी नहीं।

अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर रहा है यूपी

सीएम योगी ने कहा कि भारत आज जिस दिशा में आगे बढ़ा है वह देश की सुरक्षा के लिए उस मुकाम को प्राप्त करेगा। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी ने 2018 में केंद्रीय बजट में दो डिफेंस कॉरिडोर की घोषणा की थी, लेकिन यह कहां बनेगी इसकी घोषणा प्रधानमंत्री मोदी ने इसी लखनऊ में की थी। भारत सरकार ने इसके लिए उत्तर प्रदेश में 6 नोड तय किए। जिसमें  राजधानी लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, झांसी और चित्रकूट को डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर के लिए चुना गया। 2019 में केंद्र में जब पुनः सरकार बनी तब रक्षा मंत्री के रूप में राजनाथ सिंह ने 2020 में पहली बार लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया।

व्यक्ति भी सुरक्षित और पूंजी भी सुरक्षित

हम आपको बता दें कि पहले कंपनियों को यहां आने में समस्या होती थी क्योंकि पॉलिसी की इतनी व्‍यवस्‍था नहीं थी, सुरक्षा का अभाव था। लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि जब व्यक्ति ही सुरक्षित नहीं तो पूंजी कहां सुरक्षित रहने वाली है। लेकिन आज व्यक्ति भी सुरक्षित है और  पूंजी भी। उत्तर प्रदेश इस दिशा में भारत की आवश्यकताओं की आपूर्ति करने के लिए पूरी मजबूती के साथ एक ग्रोथ इंजन के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करने के लिए तैयार है।

उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश देश की रक्षा उत्पादन की आत्मनिर्भरता में योगदान देने में मजबूती के साथ खड़ा है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, सांसद ब्रजलाल, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह, पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत डीआरडीओ, ब्रह्मोस एयरोस्पेस, पीटीसी के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें :- कूटनीतिक जीत: भारत अपने उद्देश्‍य में सफल, कूटनीतिक मोर्चे पर पाकिस्तान की फजीहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *