भारत में 5G उपयोग को बढ़ावा देने के लिए दो कंपनियां मिलकर करेंगी काम…

टेक्‍नोलाजी। एयरटेल और गूगल ने भारत के डिजिटल इकोसिस्टम के विकास में तेजी लाने के लिए लंबे समय के लिए एक समझौता किया है। इस साझेदारी के हिस्से के रूप में गूगल ने अपने गूगल फॉर इंडिया डिजिटलाइजेशन फंड से एक बिलियन डॉलर तक का निवेश एयरटेल में करने का इरादा किया है।

इन निवेश में इक्विटी निवेश के साथ-साथ संभावित कमर्शियल एग्रीमेंट्स के लिए फंड शामिल हैं। देश के डिजिटलाइजेशन के लिए गूगल के इस फंड का उपयोग अगले पांच वर्षों में आवश्यक क्षेत्रों की पहचान कर पारस्परिक रूप से सहमति से किया जाएगा।

इस निवेश में गूगल स्वर भारती एयरटेल में INR 734 के प्रति शेयर की कीमत पर $700 मिलियन का इक्विटी निवेश शामिल है। इसमें $300 मिलियन तक की राशि को कमर्शियल एग्रीमेंट्स को लागू करने के लिए किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसमें एयरटेल के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज को बढ़ाने में निवेश शामिल होगा।

उन्‍होंने कहा कि हमारे भविष्य के लिए तैयार नेटवर्क, डिजिटल प्लेटफॉर्म, डिलीवरी और डिजिटल पेमेंट सिस्टम के साथ हम भारत के डिजिटल इकोसिस्टम को व्यापक रूप से बढ़ाने लिए गूगल के साथ मिलकर काम करने की आशा करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *