OnePlus के इस Endurance Edition में है वो सब, जो आपको चाहिए

टेक्‍नोलाजी। अपने मेगा इवेंट में OnePlus ने OnePlus 10R 5G को लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि OnePlus 10R 5G को दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। जिनमें एक Endurance एडिशन के साथ आता है। यह स्‍मार्टफोन इसी महीने चीन में लॉन्च हुए OnePlus Ace का री-ब्रांडेड वर्जन है।

OnePlus 10R 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 38,999 रुपये है, जो 80W SuperVOOC चार्जिंग के साथ आता है। इस मॉडल का एक वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 42,999 रुपये है।

OnePlus 10R 5G में कस्टम-डिज़ाइन किया गया MediaTek Dimensity 8100-Max SoC प्रोसेसर मिलेगा। इसमें एक कूलिंग सिस्टम और हाईपरबूस्ट गेमिंग इंजन है।  स्मार्टफोन में 50-मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 120Hz डिस्प्ले है। यह डुअल स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से भी लैस है।

OnePlus 10R 5G और OnePlus 10R 5G Endurance Edition की सेल 4 मई, दोपहर 12 बजे से Amazon, OnePlus ऑनलाइन स्टोर और OnePlus ऐप पर शुरू होगी। असप इस स्मार्टफोन को वनप्लस एक्सक्लूसिव स्टोर्स, रिलायंस डिजिटल स्टोर्स और क्रोमा से भी खरीद सकते हैं। इस इवेंट में वनप्लस ने OnePlus Nord Buds और OnePlus Nord CE 2 Lite 5G को भी लॉन्च किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *