इंटेलिजेंट लोगों की ये आदतें उन्हें बनाती हैं सबसे अलग

लाइफ स्टाइल। हर किसी की चाहत होती है कि इंटेलिजेंट लोगों की तरह वह भी स्‍मार्ट दिखें और उनका नॉलेज हर क्षेत्र में अच्‍छा हो। इंटेलिजेंट बनने के लिए लोग अलग-अलग ब्रेन गेम्‍स का सहारा लेते हैं, वर्कशॉप का हिस्‍सा बनते हैं और सोशल एक्टिविटीज व नॉलेज बढ़ाने वाली किताबें पढ़ते हैं। लेकिन कुछ बातें होती हैं, जो सामान्‍य लोगों से इंटेलिजेंट लोगों को अलग बनातीं हैं। इंटेलिजेंट लोगों में कुछ ऐसी आदतें होती हैं, जो उनकी पर्सनैलिटी को अलग बनाती हैं और वे भीड़ में भी पहचान लिए जाते हैं। आइए जानते हैं इंटेलिजेंट लोगों की कुछ आदतें जो उन्‍हें भीड़ से अलग बनाती हैं-

सीखने की होती है ललक:-

इंटेलिजेंट लोग अपने नॉलेज का बखान करना पसंद नहीं करते हैं, बल्कि उनका सारा ध्‍यान अपनी जानकारी और ज्ञान को बढ़ाने पर रहता है। ऐसे लोग खुद को कम जानकार दिखाते हैं और उनका फोकस नई चीजों को सीखने में रहता है। इंटेलिजेंट लोग किसी से भी ज्ञान अर्जित करना पसंद करते हैं।

जड़ तक पहुंचना:-
वे किसी विषय के बारे में तब तक खोज खबर लेते रहते हैं, जब तक कि उन्‍हें उस विषय की पूरी जानकारी ना मिल जाए। इसके लिए वे हर संभव प्रयास करते हैं और जड़ तक पहुंचे बिना उन्‍हें शांति नहीं मिलती है। इसके लिए वे हर तरह के माध्‍यम का इस्‍तेमाल आसानी से करते हैं। इन्‍हें हर चीजों की कड़ी जोड़ना पसंद होता है।

असंगति से परेशानी नहीं:-
इंटेलिजेंट लोगों को किसी बात पर असंगति या मतभेद होने से परेशानी नहीं होती है। यही नहीं, वे अपने दिमाग में भी एक साथ दो असंगतियों को लेकर आसानी से चल सकते हैं। उन्‍हें अलग-अलग विचारधारा के लोगों की तारीफ करने में दिक्‍कत नहीं होती।

सवाल पूछना पसंद:-
ऐसे लोगों को सवाल पूछना पसंद होता है और वे किसी भी विषय पर लगातार सवाल पूछ सकते हैं। उनमें चीजों को सीखने और जानने की ललक होती है और हर विषय में क्‍यूरिसिटी होती है।

आसानी से मानते हैं अपनी गलती:-

अगर ऐसे लोगों से कोई गलती हो जाए तो वे आसानी से अपनी गलतियों को स्‍वीकार कर लेते हैं। वे दूसरों पर गलती थोपना पसंद नहीं करते। ऐसे लोग खुद को समझदार दिखाने के लिए दूसरों के सामने किसी की बुराई नहीं करते। ऐसे लोगों में लीडरशिप क्‍वालिटी भी होती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *