अपने करीबियों को इन संदेशों से भेजें महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं

धर्म। आज पूरे देश में बड़े धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाई जा रही है। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर भक्त अपनी मनोकामना की पूर्ति की प्रार्थना करते हैं। हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। ऐसे में आज के दिन भोले बाबा को प्रसन्न करना आसान होता है। इस मौके पर कुंवारी लड़कियां उपवास रखती हैं और भोलेनाथ से मनचाहे वर की मांग करती हैं।

शादीशुदा महिलाएं परिवार की सुख शांति और सदा सौभाग्यवती होने के लिए महाशिवरात्रि का व्रत रखती हैं। इसी तरह लड़के भी अच्छे भविष्य, सुखी जीवन और बेहतर स्वास्थ्य के लिए उपवास रहते हैं और महाकाल की पूजा आराधना करके शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं। लोग इस मौके पर आप अपने करीबियों, परिजनों एक दूसरे को शिवरात्रि की शुभकामनाएं देते हैं और उनके सुखमय भविष्य की प्रार्थना करते हैं। आप भी इस मौके पर अपने प्रियजनों और दोस्तों को महाशिवरात्रि की आकर्षक तस्वीरों के साथ शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

भोले बाबा आएं आपके घर,
जीवन को खुशियों से दें भर।
न हो जीवन में कोई दुख,
घर-परिवार में बना रहे सुख।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

आज जमा लो भांग का रंग,
आपके जीवन बीते खुशियों के संग।
भोलेनाथ की कृपा बसरे आप पर,
जिंदगी में भर जाए नई उमंग।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

सारा जगत है मेरे भोले बाबा की शरण में,
शीश झुकाते हैं हम भगवान शिव के चरण में।
महाकाल बना लो हमें अपने चरणों की धूल
इस शिवरात्रि ज्योतिर्लिंग पर चढ़ाएं श्रद्धा के फूल।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

 महाशिवरात्रि पर करिए भोले भंडारी का जाप
महाकाल के जाप से धुल जाते हैं सारे पाप।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

भोलेनाथ की भक्ति से नूर मिलता है
शिव के भजनों से दिल को सुरूर मिलता है।
जो भी जपता से श्रद्धा से प्रभु का नाम
कुछ न कुछ उसे जरूर मिलता है।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

विष पीने का आदि है मेरा भोला
नागों की माला और बाघों का चोला
पीछे चलता है भूतों का टोला
मस्ती में डूबा मेरा महाकाल, मेरा भोला।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *