Rajnath Singh: भारत और पाकिस्तान के बीच हालात लगातार बिगड़ते ही जा रहे है. इस बीच भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तीनों सेनाओं आर्मी, नेवी व एयरफोर्स के प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सीडीएस अनिल चौहान भी मौजूद है. बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ की जा रही इस महत्वपूर्ण बैठक में पूरी स्थिति की समीक्षा की जाएगी.
कयास लगाए जा रहे है इसके साथ ही इस बैठक में आगे की रणनीति और सैन्य तैयारियों पर भी चर्चा की जाएगी. पाकिस्तान ने अब तक भारत के कई सैन्य और नागरिक ठिकानों पर अटैक किया है, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह से नाकाम कर दिया है.
पाकिस्तान के स्थानीय लोगों में डर का माहौल
बता दें कि भारत के ड्रोन मिसाइल अटैक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. इस हमले में उसके 100 से अधिक आतंकवादियों को भारत ने मार गिराया था. इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भारत पर करीब 100 मिसाइल दागे, जिन्हें भारतीय सेना ने हवा में ही मार गिराया गया. इसके अलावा ड्रोन और फाइटर जेट्स को भी भारतीय सेना ने हवा में ही तबाह कर दिया.
इस दौरान भारत की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एसएएम) ने पाकिस्तान का एफ-16 और जेएफ-17विमान को मार गिराया है. इसके बाद भारतीय सेना ने एक्शन लेना शुरू किया और फिर एक के बाद एक कई मिसाइलें भारत ने पाकिस्तान में दागे, जिसके बाद वहां के लोगों में डर का माहौल हो गया है.
इसे भी पढें:- बॉर्डर पर तनाव के बीच मुंबई में 26/11 जैसे हमले की आशंका, अलर्ट मोड पर नौसेना, मछुआरों को दी गई विशेष सलाह