Rajnath Singh : भारतीय सेना के द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में की गई एयर स्ट्राइक में कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। सेना की इस कार्रवाई को लेकर रक्षा मंत्री ने कहा कि, सेना ने हमारा मस्तक गर्व से ऊंचा किया है। भारतीय सशस्त्र बलों ने बड़े ही सतर्कता और संवेदनशीलता के साथ कार्रवाई की। हमने जो लक्ष्य तय किए थे, उन्हें सही समय पर सटीकता के साथ ध्वस्त किया।
संवेदनशीलता से दिया परिचय
रक्षामंत्री ने कहा कि भारतीय सेनाओं ने अपने शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए एक नया इतिहास लिख दिया है। हमने सब ने मिलकर जो लक्ष्य तय किये था, उन्हें तय किए योजना के अनुसार सटीकता से ध्वस्त किया है। उन्होने पूरी काबिलियत का संवेदनशीलता के साथ परिचय दिया। किसी भी नागरिक ठिकाने नागरिक जनसंख्या को जरा भी प्रभावित न होने की संवेदनशीलता दिखाई है। यानि एक तरीके की सटीकता, सतर्कता और मानवता सेना ने दिखाई है। जिसके लिए मैं हमारे सेना के जवानों और अधिकारियों को पूरे देश की ओर से साधुवाद देता हूं।
सशस्त्र बलों को शौर्य से नमन
रक्षा मंत्री ने कहा कि, हमारी यह कार्रवाई, बहुत सोच-समझकर, सफलतापूर्वक सधे हुए तरीके से की गई हैI आतंकियों के हौंसले को निरस्त करने के उद्देश्य से, यह कार्रवाई, महज उनके कैंपो और अन्य संरचनाओं तक ही सीमित रखी गई हैI मैं पुनः, हमारी सशस्त्र बलों के शौर्य को नमन करता हूँ
निवासियों के आय में होगी वृदि्ध
उन्होंने कहा, आज जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में कई परियोजनाओं का उद्घाटन हुआ है। जो देखने में यह सभी भौतिक संरचनाएं हैं, इन परियोजनाओं से, राष्ट्रीय सुरक्षा को तो सूचीबद्ध किया जाता है, साथ ही यह परियोजनाओं को, सभी क्षेत्रों में, आर्थिक समृद्धि को भी बढ़ावा दिया जाता है। जिससे निश्चित रूप से यहां के निवासियों की आय में भी वृद्धि होगी, उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा और इन क्षेत्रों में समृद्धि आएगी।
इसे भी पढ़ें :- Mock Drill: गोरखपुर में आसमान से होगी बमबारी, Blackout के समय बरतें ये सावधानी