यात्रियों को अब स्पेशल ट्रेन के नाम पर नहीं देना होगा बढ़ा हुआ किराया

उत्तराखंड। ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खबर राहत देने वाली है। कोरोना को लेकर स्थितियां सामान्य होने के बाद अब रेलवे बोर्ड व उत्तर रेलवे ने स्पेशल ट्रेन के तौर पर संचालित की जा रही ट्रेनों का दर्जा समाप्त करने के साथ ही उन्हें पूर्व की भांति पुराने नंबरों पर ही संचालित करने का फैसला लिया है। इस फैसले से अब यात्रियों को किराये के तौर पर अतिरिक्त किराया नहीं देना होगा। उन्हें पूर्व में निर्धारित किराए की दरों के आधार पर ही भुगतान करना होगा। हालांकि रेलवे बोर्ड और उत्तर रेलवे के इस फैसले के बाद उन यात्रियों को तो राहत मिलेगी जो फिलहाल अब आरक्षण कराएंगे। उन्हें किराये की पुरानी दरों पर ही आरक्षण और ट्रेनों में यात्रा की सुविधा मिलेगी। जबकि ऐसे यात्री जो पूर्व में आरक्षण करा चुके हैं। उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। कारण कि वे कोरोना संकट के दौरान संचालित स्पेशल ट्रेनों के लिए लागू किराये की दरों पर पहले आरक्षण करा चुके हैं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि देहरादून से संचालित तमाम ट्रेनों स्पेशल ट्रेन का दर्जा समाप्त कर उन्हें पूर्व की भांति सामान्य ट्रेन के तौर पर संचालित किया जाएगा। साथ ही कोरोना के दौरान स्पेशल ट्रेन के लिए जो किराये की तरह निर्धारित की गई थी उन्हें भी समाप्त किया जा रहा है। सॉफ्टवेयर में बदलाव करके किराए की पुरानी दरों को नए तरीके से फीड किया जा रहा है, ताकि यदि यात्री आरक्षण कराएं तो उन्हें स्पेशल ट्रेन के किराए की जगह किराए की पुरानी दरों पर यात्रा की सुविधा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *