Operation Sindoor: आपॅरेशन सिंदूर के तहत भारत ने दिया दुनिया को संदेश, यह नया दौर…

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकवाद के सवाल पर भारत ने पाकिस्तान के लिए एक लक्ष्मण रेखा खींच दी। सीजफायर को मानने से पहले भारत ने घोषित कर दिया कि अब भविष्य में देश के अंदर होने वाली एक भी आतंकी घटना को वह अपने खिलाफ युद्ध मानेगा। इसका मतलब यह है कि भविष्य में ऐसी आतंकी कार्रवाई के खिलाफ जवाबी सैन्य कार्रवाई के लिए भारत ने खुद को स्वतंत्र घोषित कर दिया है। इससे पहले पाकिस्‍तान के किए गए हमले का जवाब देकर भारत ने कई जख्म दिए। हम आपको बताते हैं कि भारतीय सशस्त्र बलों के ऑपरेशन सिंदूर से क्या हासिल हुआ, पाकिस्तान को क्या संदेश दिया और दुनिया को इससे क्या संकेत दिया?

संघर्ष के बाद किया ऐलान

भारत और पाकिस्तान ने चार दिन बाद संघर्ष विराम का एलान किया, इसके दौरान कुछ घंटे बाद ही फिर से सीमा पर गोलीबारी और सीमावर्ती जिलों में ड्रोन घुसपैठ से हालात फिर से बिगड़ते दिखे। भारत ने सेनाओं को किसी भी कार्रवाई का उसी तरीके से जवाब देने का आदेश दिया। इसके बाद ही सेना ने बताया कि भारत-पाकिस्तान में संघर्ष विराम के बाद बीती रात जम्मू कश्मीर में शांति रही और गोलीबारी की कोई घटना नहीं हुई।

पाकिस्‍तान के हमले के कारण हर मोर्चे पर उसके लिए स्थिति खराब होती गई। वे लड़ाई के हर दौर में भारत से हार रहे थे। पाकिस्तान के हवाई ठिकानों को ध्‍वस्‍त करने के बाद पाकिस्तान को एहसास हो गया कि वे इस संघर्ष में कहीं नहीं टिकने वाले हैं। भारत ने स्पष्ट संदेश दिया कि अब कुछ भी सुरक्षित नहीं है। यह नया दौर है और अब यही आम बात है।

थल सेना, नौसेना मीडिया को संबोधित कर दिया बयान

भारत की थल सेना, नौसेना और वायु सेना के सैन्य महानिदेशकों ने मीडिया को संबोधित किया। एयर मार्शल ए.के. भारती, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वाइस एडमिरल ए.एन. प्रमोद और मेजर जनरल एसएस शारदा ने भारतीय सेना की कार्रवाई पर क्या-क्या जानकारी दी। सेना के अधिकारियों ने तस्वीरे साझा करते हुए बताया कि सैन्य कार्रवाई से पहले के हालात कैसे थे और बाद का मंजर कैसा है। उन्होंने बताया कि भारत की जवाबी कार्रवाई के डर से कुछ आतंकी ठिकाने खाली हो गए। ऑपरेशन सिंदूर के लिए सोच-विचार कर नौ आतंकी शिविरों को हमले के लिए चुना गया।

आतंकों को बर्दाश्‍त नही किया जाएगा

राजीव घई डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल का कहना है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया गया ताकि पहलगाम आतंकी हमला करने वाले और आतंक फैलाने वालों और उसकी योजना बनाने वालों को सजा दी जा सके और उनके छिपने के ठिकाने को भी खत्‍म किया जा सकें। मैं वही बात नहीं दोहरा रहा हूं, जो हम पहले भी कई बार कह चुके हैं कि भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा।

इसे भी पढ़ें :- Operation Sindoor: पाकिस्‍तान को वापस करना होगा पीओके, जेडी वेंस से बोले पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *