फास्ट चार्जिंग और पावरफुल प्रोसेसर के साथ OnePlus 11 5G हुआ लॉन्च

आखिरकार OnePlus 11 5G को आधिकारिक तौर पर चीन में लॉन्च कर दिया गया है। OnePlus 11 5G को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है जो कि इस वक्त मार्केट में एंड्रॉयड के लिए सबसे पावरफुल प्रोसेसर है। OnePlus 11 की भारत में लॉन्चिंग 7 जनवरी को होने वाली है। OnePlus 11 5G के अलावा वनप्लस ने OnePlus Buds Pro 2 को भी लॉन्च किया है।

स्पेसिफिकेशन:-

OnePlus 11 के साथ स्टेनलेस स्टील कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। पहली बार वनप्लस के किसी फोन में इस तरह का कैमरा सेटअप है, हालांकि इसकी डिजाइन काफी हद तक Vivo X80 Pro से मिलती है। OnePlus 11 5G में 6.7 इंच की 2K रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। डिस्प्ले का पैनल एमोलेड LTPO 3.0 है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर है। फोन में 16 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

कैमरा:-

OnePlus 11 5G में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर है। दूसरा लेंस 32 मेगापिक्सल का Sony IMX709 टेलीफोटो पोट्रेट लें और तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का Sony IMX581 अल्ट्रा वाइड एंगल है। फोन के साथ Hasselblad की ब्रांडिंग भी है। फोन में एंड्रॉयड 13 के साथ ColorOS 13 मिलेगा।

बैटरी:-

OnePlus 11 5G के साथ वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट नहीं है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए इसे IP68 की रेटिंग मिली है। फोन में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 100W वायर चार्जिंग का सपोर्ट है। OnePlus 11 की शुरुआती कीमत यानी 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,999 चीनी युआन यानी करीब 48,098 रुपये है। वहीं Buds Pro 2 की कीमत 899 युआन यानी करीब 10,812 रुपये है।

स्पेसिफिकेशन:-

OnePlus Buds 2 Pro की बात करें तो इसे Dynaudio और MelodyBost की साझेदारी में डिजाइन किया गया है। इसमें डुअल ड्राइवर है। बड्स के साथ स्टीरियो ग्रेड का ऑडियो मिलेगी। OnePlus Buds 2 Pro में 11mm और 6mm के दो ड्राइवर हैं। इसमें क्रिस्टल पॉलिमर डायफ्रॉम है। इसके अलावा OnePlus Buds 2 Pro में एक्टिव न्वाइज कैंसिलेशन भी है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.3 LE है। OnePlus Buds 2 Pro की बैटरी को लेकर 39 घंटे के बैकअप का दावा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *