NTA ने जारी किए यूजीसी नेट के एडमिट कार्ड

एजुकेशन। UGC-NET दिसंबर 2021 और जून 2022 का आयोजन 09, 11, 12 जुलाई 2022 और 12, 13, 14 अगस्त 2022 को सीबीटी मोड में किया जा रहा है। यह परीक्षा  नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से आयोजित की जा रही है।

यूजीसी नेट जेआरएफ परीक्षा के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए राहत की खबर है। एनटीए की ओर से एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। इस संबंध में एनटीए ने आधिकारिक अधिसूचना भी जारी कर दी है।

संबंधित विषय के लिए 09 जुलाई 2022 को होने वाली परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र एनटीए की वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर उपलब्ध है।उम्मीदवार संबंधित विषय के लिए प्रवेश पत्र उनके आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

किसी भी कठिनाई के मामले में एडमिट कार्ड डाउनलोड करना या उसमें निहित डेटा में कोई त्रुटि सुधार के लिए उम्मीदवार एनटीए हेल्पलाइन नंबर 011-4075 9000 पर कॉल किया जा सकता है या फिर  ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल लिख सकते हैं।

एनटीए ने अधिसूचना में बताया कि 11 और 12 जुलाई, 2022 को होने वाली परीक्षा के लिए संबंधित विषय के प्रवेश पत्र जल्द ही एनटीए वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जारी किए जा रहे हैं। शहर की सूचना संबंधित के लिए बाद की तारीखों पर आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए पर्ची और प्रवेश पत्र विषय के अनुसार नियत समय में जारी किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *