दुनिया का सबसे पावरफुल एंड्रॉयड स्मार्टफोन हुआ लॉन्च…

नई दिल्ली। दुनिया का सबसे पावरफुल एंड्रॉयड स्मार्टफोन लॉन्च हो गया है और इस फोन का नाम Moto Edge X30 है। Moto Edge X30 दुनिया का पहला एंड्रॉयड फोन है, जिसमें स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 को कुछ दिन पहले ही क्वॉलकॉम ने लॉन्च किया है। Moto Edge X30 में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जो कि पहली बार हुआ है। इससे पहले फोन में 50 मेगापिक्सल तक का फ्रंट कैमरा मिला है। Moto Edge X30 की कीमत:- Motorola Edge X30 को चीनी बाजार में दो वेरियंट में लॉन्च किया गया है। Moto Edge X30 के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 3,199 चाइनीज युआन यानी करीब 38,025 रुपये है, वहीं 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 3,999 चाइनीज युआन यानी करीब 47,540 रुपये है। कहा जा रहा है कि Edge X30 को ग्लोबल बाजार में नए नाम से पेश किया जाएगा। चीन में फोन की बिक्री 15 दिसंबर से होगी। Motorola Edge X30 की स्पेसिफिकेशन:- मोटोरोला के इस फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस OLED एमोलेड डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले की डिजाइन पंचहोल है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है। फोन का एक स्पेशल एडिशन भी लॉन्च हुआ है जिसमें अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है। Moto Edge X30 का कैमरा:- फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। वहीं दूसरा लेंस 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए मोटोरोला के इस फोन में 60 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे से आप 8के वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। Moto Edge X30 की बैटरी:- Moto Edge X30 में 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 68W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन में आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 12 मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे फीचर्स हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *