Weather news: देश का मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है और इसका असर पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक साफ दिखेगा. कहीं कड़ाके की ठंड लोगों को कंपकंपी दे रही है, तो कहीं लगातार हो रही बारिश ने लोगों को प्रभावित किया है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने नया अलर्ट जारी कर लोगों की चिंता बढ़ा दी है. मौसम विभाग के अनुसार 29, 30 और 31 जनवरी को देश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश, घने कोहरे और आंधी-तूफान का खतरा बना रहेगा. हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 1 फरवरी को कई जगहों पर भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली में आज गुरुवार (29 जनवरी) को सुबह शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है. शीतलहर के दौरान 10-15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. राजधानी में शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. दिल्ली में कल अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा.
यूपी में तापमान गिरने से बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग के अनुसार यूपी में अगले 24 घंटे में पश्चिमी हिस्से में अधिकतम तापमान में अचानक से 4-6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है. जिसके बाद पूर्वी हिस्से में अचानक 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. जिसके बाद अगले 3 दिन कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है. इसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस तापमान धीरे-धीरे बढ़ सकता है. वहीं न्यूनतम तापमान में अगले 72 घंटों में अचानक 4-6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. जिसके बाद 2-4 डिग्री सेल्सियस पारा ऊपर चढ़ सकता है.
बारिश होने से गिरा पारा
मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के कुछ जिलों में शीतलहर जैसा प्रभाव दिख सकता है क्योंकि तापमान सामान्य से कम रहेगा. बताया जा रहा है कि मध्य और पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्की धूप के साथ ठंड बनी रह सकती है लेकिन रात में तापमान और नीचे गिर सकता है. हाल ही में हुई बारिश के कारण नमी बढ़ने और उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं के चलने से रात का पारा गिर सकता है. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है.
बिहार का मौसम
बिहार की बात करे तों मौसम विभाग पटना के मुताबिक आज 5 से अधिक जिलों में घना कोहरा छाया रहेगा. जिन जिलों में घने कोहरे छाए रहने की चेतावनी है, उनमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सारण, सिवान और गोपालगंज हैं. इस सप्ताह बिहार में बारिश की किसी तरह की संभावना नहीं है. हालांकि तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में बर्फबारी का अलर्ट
उत्तराखंड में बिगड़ेगा मौसम उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम और अधिक सक्रिय रह सकता है. यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश के साथ बर्फबारी की भी संभावना जताई जा रही है, जबकि मैदानी जिलों में ठंडी हवाओं और गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है. दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर में भी मौसम बिगड़ा रहेगा, जहां कई हिस्सों में बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के चलते जनजीवन प्रभावित हो सकता है.
इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: गुरुवार को बदले डीजल-पेट्रोल के दाम, जानिए क्या है यूपी-बिहार में ईंधन का भाव