यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट, पहाड़ी इलाकों में  गलन-ठंड की चेतावनी

Weather News: यूपी और बिहार में घने कोहरे का असर बढ़ता जा रहा है. यूपी के लखनऊ, गोरखपुर समेत 30 जिलों में सड़कों पर 10 मीटर दूर कुछ भी नहीं दिख रहा है. शनिवार सुबह सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कोहरे की वजह से कई गाड़ियां आपस में भिड़ गई. इससे एक महिला जख्मी हो गई.

पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी की आशंका है. मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में रविवार को बारिश के साथ हल्की बर्फबारी हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति, चंबा और कुल्लू जिलों में बर्फबारी की संभावना है.

दिल्ली में तापमान 11.6 डिग्री तक पहुंचा

दिल्ली में मौसम का हाल सबको चौंका रहा है. शनिवार को दिल्ली में सुबह 6 बजे तापमान 11.6 डिग्री तक पहुंच गया, ऐसे में ठंड का अहसास बेहद कम था. हालांकि दिल्ली, नोएडा से गाजियाबाद तक कोहरे का असर दिखा. दिल्ली में अधिकतम तापमान भी 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने वाला है. दिल्ली में 18  दिसंबर तक ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है. जहां न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री तक रहेगा और अधिकतम तापमान भी 24 से 25 डिग्री के दरमियान रहने के आसार हैं. हालांकि हल्के से घना कोहरा इन दिनों के बीच पड़ने की चेतावनी जारी की गई है. 

यूपी के मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, 13 से 15 दिसंबर तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी सुबह के समय घना कोहरा देखने को मिल सकता है. यह कोहरा सुबह के समय विजिबिलिटी को कम कर सकता है, जिससे यात्रा करने वालों को थोड़ी परेशानी हो सकती है.

यूपी के 30 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट

मौसम विभाग ने आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, बरेली, पीलीभीत, प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं समेत 30 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.

बिहार में छाएगा घना कोहरा

पटना, भागलपुर, पूर्णिया, गया, आरा सहित बिहार के कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान सड़कों पर सुबह और शाम के समय धुंध छाई रहेगी. यह धुंध खासकर सुबह के समय यातायात को प्रभावित कर सकती है. यानी बिहार में सुबह के समय यात्रा करने वालों को विशेष सावधानी बरतनी होगी.

तराई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंडक

उत्तर प्रदेश के तराई वाले इलाकों में सुबह व शाम के समय घना कोहरा पड़ने के साथ ही कड़ाके की ठंडक जारी है. सुबह-शाम जगह-जगह अलाव जलाकर लोग ठंड को दूर करने का प्रयास कर रहे हैं. घने कोहरे के कारण यहां का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

उत्तराखंड और हिमाचल में बारिश के आसार

वहीं जम्मू-कश्मीर में 13 से 18 दिसंबर तक हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार है, जबकि उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भी 14 दिसंबर को बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. 

पंजाब, हरियाणा में शीत लहर का कहर

जम्मू-कश्मीर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है, जहां न्यूनतम तापमान -5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियामा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान में न्यूनतम तापमान 5 से 10 डिग्री के बीच रहा. उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की बात करें तो सबसे कम तापमान 3.6 डिग्री आदमपुर पंजाब में दर्ज किया गया.

इसे भी पढ़ें:-Petrol Diesel Price: आज फिर बदले डीजल-पेट्रोल के दाम, जानिए क्‍या है यूपी-बिहार में ईंधन का भाव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *