Weather news: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने आज देश के उत्तरी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में शीतलहर और घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. दिल्ली समेत कम से कम 10राज्यों में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे अगले 2 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2°C की धीरे-धीरे गिरावट आएगी. इससे ठंड और बढ़ेगी. वहीं, पूर्वोत्तर के राज्यों में घना कोहरा अगले 24 घंटे के दौरान भी जारी रहेगा. 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
शीतलहर की चपेट में कितने राज्य?
IMD ने हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. इन राज्यों में तापमान सामान्य से 4-5डिग्री सेल्सियस नीचे गिर सकता है. दिल्ली में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता 50मीटर से कम हो गई और तापमान 8डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. पंजाब और हरियाणा में भी ठंडी हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है, जबकि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में अलग-अलग इलाकों में शीतलहर का असर दिख रहा है.
दिल्ली का मौसम
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है. प्रदूषण से जूझ रही दिल्ली को अब घने कोहरे का भी सामना करना पड़ेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले कुछ दिनों तक मौसम में कोई खास राहत नहीं मिलेगी. आज और कल तेज़ उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलने के कारण ठंड और बढ़ सकती है. सुबह और देर रात कोहरा घना रहेगा, जिससे विजिबिलिटी भी प्रभावित हो सकती है.
यूपी मे बढ़ेगी गलन
मौसम विभाग यानी आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि मंगलवार को वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, कानपुर, इटावा, कन्नौज, बहराइच, झांसी, ललितपुर, अयोध्या, अमेठी, रायबरेली, हरदोई, कांसगज, आजमगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, गाजीपुर, गोरखपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, शामली, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, फिरोजाबाद, उन्नाव, सुल्तानपुर, मुरादाबाद और सोनभद्र में सुबह सवेरे कहीं हल्का तो कहीं मध्यम कोहरा नजर छाया रहेगा. ऐसे ने दिन के समय तो धूप खिलेगी, लेकिन शाम होने के साथ हवाएं सर्द का अहसास कराएंगी.
कहां कितना तापमान
मौसम विभाग ने बताया कि जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुज़फ़्फ़राबाद और हिमाचल प्रदेश में कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान 5°C से कम रहा. पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, उत्तरी मध्य प्रदेश में कई जगहों पर 5°-10°C के बीच रहा. भारत के मैदानी इलाकों में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.5°C फरीदकोट और गुरदासपुर (पंजाब) में दर्ज किया गया.
बर्फबारी का पूर्वानुमान
कश्मीर घाटी में ठंड लगातार बढ़ रही है. कई इलाकों में तापमान शून्य डिग्री से नीचे चला गया है, जबकि पहलगाम में यह माइनस 4.3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. अगले 24 घंटों में कई पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में SIR को लेकर फुल एक्शन में सीएम योगी, दिए सख्त निर्देश