पीएम मोदी ने ITI टॉपर्स को किया सम्मानित, युवाओं के लिए नई योजनाओं का शुभारंभ

Pm Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान) के टॉपर्स को सम्मानित किया. मोदी ने युवाओं पर केंद्रित लगभग 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया. योजना के तहत 1000 सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल में अपग्रेड किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी ने युवा संवाद कार्यक्रम के दौरान युवाओं से वर्जुअली बात भी की. इस मौके पर उनका मुख्य तौर पर फोकस बिहार के युवाओं पर ही रहा.

पीएम मोदी ने ITI छात्रों को दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ वर्ष पहले हमारी सरकार ने ITI छात्रों के लिए व्यापक स्तर पर दीक्षांत समारोह आयोजित करने की नई परंपरा शुरू की थी. आज इसी परंपरा की एक और कड़ी के साक्षी हम सभी बन रहे हैं. मैं भारत के कोने-कोने से हमारे साथ जुड़ने वाले सभी युवा ITI छात्रों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं. यह समारोह इस बात का प्रतीक है कि आज का भारत कौशल को कितनी प्राथमिकता देता है. उन्होंने कहा कि आज बिहार के युवाओं के सशक्तिकरण का यह मेगा कार्यक्रम है. यह दिखाता है कि NDA सरकार बिहार के नौजवानों को, महिलाओं को कितनी प्राथमिकता दे रही है. भारत ज्ञान और कौशल का देश है. यही बौद्धिक शक्ति हमारी सबसे बड़ी ताकत है. जब यह ज्ञान और कौशल देश की आवश्यकताओं से जुड़ जाती हैं, तो इनकी ताकत कई गुना बढ़ जाती है.

नीतीश बोले- आईटीआई पर सरकार के पहल से प्रदेश को होगा फायदा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कहा, “बहुत खुशी की बात है कि आज देशभर के आईटीआई टॉपर्स के लिए कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने इन संस्थानों के छात्र और छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए… बिहार में युवा आयोग और जननायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वास की स्थापना की गई है… इसमें बिहार के युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र और 25 लाख छात्र-छात्राओं को छात्रवृति वितरण किया जा रहा है… इससे बिहार के लोगों को बहुत फायदा होगा.

इसे भी पढ़ें:-सीएम धामी ने वाइल्डलाइफ वीक का किया शुभारंभ, दुर्लभ जीवों की सुरक्षा और पर्यटन पर जोर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *