PM Modi: अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी. इस दौरान पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला से कई सवाल भी किए हैं. मंगलवार को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर शेयर किया है. जिसमें उन्होंने स्पेस स्टेशन में दिए गए अपने होमवर्क को लेकर भी शुभांशु शुक्ला से पूछा है.
गगनयान को लेकर दुनियाभर की दिलचस्पी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभांशु शुक्ला से उस होमवर्क के बारे में भी पूछा जो उन्होंने पिछली बातचीत के दौरान उन्हें सौंपा था. मोदी ने उनसे मूंग और मेथी के प्रयोग के बारे में भी पूछा. ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा कि अंतरिक्ष स्टेशन पर खाना एक बड़ी चुनौती है. जगह कम होती है और सामान महंगा होता है. आप हमेशा कम से कम जगह में ज्यादा से ज्यादा कैलोरी और पोषक तत्व पैक करने की कोशिश करते हैं. हर तरह से प्रयोग चल रहे हैं.
गगनयान मिशन की तैयारी और वैश्विक उत्साह
पीएम मोदी ने कहा कि ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का अनुभव आने वाले गगनयान मिशन के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. उन्होंने यह भी बताया कि भारत को भविष्य के अंतरिक्ष अभियानों के लिए 40 से 50 प्रशिक्षित अंतरिक्ष यात्रियों की आवश्यकता होगी. इस पर शुभांशु ने बताया कि भारत के गगनयान मिशन को लेकर दुनियाभर में उत्सुकता और उम्मीदें बहुत अधिक हैं.
उन्होंने यह भी साझा किया कि उनके अंतरिक्ष मिशन के साथी भी भारतीय गगनयान मिशन से इतने प्रभावित हैं कि उन्होंने शुक्ला से हस्ताक्षर करवाकर वादा लिया है, “जब भी भारत का मिशन शुरू हो, हमें न्योता जरूर देना.”
भारत भेजेगा पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष यान
भारत की योजना 2027 में अपना पहला मानवयुक्त अंतरिक्ष यान भेजने और 2035 तक अपना अंतरिक्ष स्टेशन बनाने की है. भारत की 2040 तक चांद पर अपना अंतरिक्ष यात्री उतारने की भी योजना है.
इसे भी पढ़ें:-सीपी राधाकृष्णन का एनडीए संसदीय दल की बैठक में स्वागत, पीएम मोदी ने विपक्ष से की ये अपील